वर्कलोड के कारण ऑफिस में सो रहे Twitter कर्मचारी, एलन मस्क ने कही ये बड़ी बात

वर्कलोड के कारण ऑफिस में सो रहे Twitter कर्मचारी, एलन मस्क ने कही ये बड़ी बात
X
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद ट्विटर की पॉलिसी में कई तरह के बदलाव करने के साथ ही कर्मचारियों के वर्किंग शेड्यूल को लेकर भी कई नए नियम लाए जा रहे हैं। इस बीच फर्श पर सोती एक महिला कर्मचारी का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे ट्विटर ऑफिस का बताया जा रहा है।

ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। ट्विटर की पॉलिसी (Twitter Policy) में कई तरह के बदलाव करने के साथ ही कर्मचारियों के वर्किंग शेड्यूल (Twitter employees working schedule) को लेकर भी कई नए नियम लाए जा रहे हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ट्विटर के कर्मचारियों (Twitter employees) पर काम को लेकर दबाव बढ़ाया जा रहा है। साथ ही डेडलाइन तक काम पूरा नहीं होने पर जॉब से निकालने की बात कहीं जा रही है।

रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क (Elon Musk) का ट्विटर मालिक बनने के बाद कंपनी के अधिकतर कर्मचारी परेशान हैं। ट्विटर इंजीनियर्स को तो सप्ताह में 7 दिन और हर दिन 12 घंटे काम करने का आदेश दिया गया है। साथ ही ओवर काम करने के लिए कर्मचारी एक्स्ट्रा पे की मांग नहीं कर सकते हैं। काम पूरा नहीं करने की स्थिति में नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। नवंबर के शुरुआती दिनों में कर्मचारियों के टॉस्क पूरा करने पर कंपनी में उनकी जगह तय होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ऑपरेशन क्लीन शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत कंपनी के 3700 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। बता दें कि ट्विटर टेकओवर के बाद ही एलन मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल (Ned Segal) को निकाल दिया था।

वर्कलोड की वजह से ऑफिस में ही सो रहे कर्मचारी

ट्विटर टेकओवर के बाद एलन मस्क सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले कंपनी से सीईओ की छुट्टी कर देना और उसके बाद ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर की फीस देना। इन सब बातों के बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में एक महिला कर्मचारी को सोते हुए देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह फोटो ट्विटर ऑफिस की है और डेडलाइन को पूरा करने के लिए ओवर काम करने की वजह से महिला ऑफिस के फर्श पर ही सो रही है। लोग इस फोटो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके विपरीत एलन मस्क ने अपने एक ट्विट में लिखा कि ट्विटर इंटरनेट पर सबसे दिलचस्प जगह है, इसलिए आप अभी इस ट्वीट को पढ़ रहे हैं।

Tags

Next Story