Twitter बढ़ाएगा ट्वीट का कैरेक्टर लिमिट, सुविधा केवल पेड यूजर्स तक सीमित

Twitter बढ़ाएगा ट्वीट का कैरेक्टर लिमिट, सुविधा केवल पेड यूजर्स तक सीमित
X
Twitter अपने पेड यूजर्स के लिए ट्वीट के कैरेक्टर लिमिट को बढ़ा रहा है। इससे पहले 10000 कैरेक्टर्स में ट्वीट किया जा सकता था लेकिन अब इसे बढ़ाया जा रहा है। इस बात की जानकारी ट्विटर की एक इंजीनियर प्राची पोद्दार ने ट्वीट कर दी है। विस्तार से जानने के लिए खबर पढ़ें...

Twitter Update: ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Blue Subscription) वाले यूजर्स के लिए एक और नया अपडेट लेकर आने वाला है। इस अपडेट के बाद पेड यूजर्स 25 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर सकेंगे। इससे पहले ट्विटर ने फरवरी में इस सीमा को बढ़ाकर 4000 किया था फिर अप्रैल में इसे 10000 कर दिया गया था। इसके साथ ट्विटर ने कैरेक्टर्स को इटैलिक और बोल्ड करने की सुविधा भी प्रदान की थी।

इस नए अपडेट की जानकारी ट्विटर की एक इंजीनियर प्राची पोद्दार ने एक ट्वीट कर दी। इस बदलाव को दर्शाने के लिए ट्विटर ब्लू सपोर्ट पेज को भी अपडेट किया गया है। पेज पर बताया गया है कि हर कोई लंबे ट्विट्स पढ़ सकेगा, लेकिन केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स ही इन्हें क्रिएट कर सकेंगे।

ट्विटर के ब्लू सब्सक्राइबर अब ट्वीट के लिए ज्यादा कैरेक्टर लिमिट के अलावा लंबे वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। पिछले साल दिसंबर से पेड यूजर्स 1080p में 60 मिनट के वीडियो अपलोड कर सकते थे। लेकिन ट्विटर ने पिछले महीने से पेड यूजर्स को भी दो घंटे के वीडियो अपलोड करने की अनुमति दी है।

Also Read: Realme Narzo 60 series और Samsung Galaxy M34 की लॉन्च डेट कन्फर्म, यहां जानें कब होंगे उपलब्ध

अपने अपडेट्स के दौरान ट्विटर कई सारे विवादों में भी रहा है। म्यूजिक पब्लिशर्स ने अनलाइसेंस्ड गानों पर रोक न लगाने के लिए ट्विटर पर मुकदमा भी किया था। इसी बीच ट्विटर पर कथित तौर पर कर्मचारियों को बोनस में लाखों डॉलर का भुगतान नहीं करने के लिए मुकदमा दायर किया गया है, जिसका उससे वादा किया था। एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद से इसकी कानूनी परेशानियां बढ़ गई हैं। आरोप यह भी है कि ट्विटर ने मस्क के अधिग्रहण से पहले और बाद में कर्मचारियों को 2022 के लिए उनके बोनस का 50 प्रतिशत देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं किया गया। मुकदमे में ट्विटर पर अनुबंध के उल्लंघन का आरोप भी लगाया गया है।

Tags

Next Story