Elon Musk ने Twitter के 50% कर्मचारियों को निकाला, कहा- हर दिन हो रहा था 32 करोड़ का नुकसान

Twitter lays off: एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर करने के बाद से इस कंपनी में हलचल का दौर जारी है। लंबे समय से सामने आ रही खबरों के बीच एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के कर्मचारियों पर छंटनी (Twitter laysoff ) का झाडू चला दिया है। ट्विटर के 50 फीसदी कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया गया है। इसी जानकारी खुद एलन मस्क ने शुक्रवार के दिन ट्वीट (elon musk tweets) करके साझा की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर के नए बॉस एलन मास्क ने कर्मचारियों की छंटनी पर कहा, 'कंपनी को हर दिन 4 मिलियन डॉलर ( भारतीय मुद्रा में 327795800 रुपये) का नुकसान हो रहा है। ऐसे में दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के अलावा कोई विकल्प रह नहीं जाता।'
उन्होंने आगे लिखा कि जिन कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए कहा गया है, उन्हें तीन महीने का वेतन दिया जाएगा, जोकि कानूनी रूप से जरूरी वेतन का 50 फीसद अधिक है। बता दें कि अगर किसी कर्मचारी को कानूनी तौर पर निकाला जाता है, तो उसे 2 महीने का वेतन दिया जाता है। सामने आई कुछ रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि ट्विटर ने कई कर्मचारियों का ईमेल और कंपनी के कंप्यूटर्स भी छीन लिया है। कर्मचारियों को पूरे सप्ताह और हर दिन 12 घंटे काम करने के आदेश दिए गए हैं।
Regarding Twitter's reduction in force, unfortunately there is no choice when the company is losing over $4M/day.
— Elon Musk (@elonmusk) November 4, 2022
Everyone exited was offered 3 months of severance, which is 50% more than legally required.
एलन मस्क के बॉस बनने के बाद से 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की गई है यानी 7500 लोगों की नौकरी चली गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क ने ट्विटर इंडिया के भी अधिकतर कर्मचारियों की भी नौकरी से छुट्टी कर दी है। मार्केटिंग और कम्युनिकेशन की पूरी टीम को ही बर्खास्त कर दिया गया है। इसका इंजीनियरिंग, सेल्स और पार्टनरशिप टीम पर सीधा प्रभाव पड़ा है। खबरों में कहा जा रहा है कि ट्विटर इंडिया के 50 फीसदी स्टाफ को बाहर निकाल दिया गया है। हालांकि ट्विटर की ओर से भारत में छंटनी को लेकर कोई आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है।
बता दें कि अक्टूबर 27 को एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर ट्विटर को खरीदा। ट्विटर का बॉस बनने के बाद ही मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल (Ned Segal) हटा दिया। साथ ही, एलन मस्क ने हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) का चार्ज लगाने का भी ऐलान किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS