Twitter: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ट्विटर के ये जरूरी नियम, आपके लिए जानना आवश्यक

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी कुछ बदलाव हुए हैं। अब ट्विटर के अकाउंट सस्पेंड और रिस्टोर (Twitter account suspension and restore) को लेकर नए नियम आने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी से नए नियम और बदलाव प्रभावी होंगे।
ट्विटर की नई पॉलिसी (Twitter new policy) के तहत, ट्विटर यूजर्स 1 फरवरी से जल्द ही हिंसा की धमकी देने वाले और लोगों को परेशान करने वाले अकाउंट के सस्पेंशन का अनुरोध कर सकेंगे। रॉयटर्स के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की कि 1 फरवरी से यूजर्स अकाउंट के निलंबन की अपील कर सकेंगे और रिस्टोर के लिए अपने नए दिशानिर्देशों के अनुसार मूल्यांकन किया जा सकेगा।
ट्विटर पॉलिसी उल्लंघनों में गैर कानूनी कंटेट या गतिविधि में शामिल होना, हिंसा या नुकसान के लिए उकसाना, धमकी देना, नुकसान या हिंसा की धमकी, बड़े पैमाने पर स्पैम, विशेष रूप से अन्य यूजर्स को परेशान करना शामिल हैं। बता दें कि ट्विटर सक्रिय रूप से उन अकाउंट्स को रिस्टोर कर रहा है, जिन्हें पहले बैन कर दिया गया था। हालांकि ट्विटर ने यह भी स्पष्ट किया है कि पॉलिसी का उल्लघन करने वाले अकाउंट्स को अनबैन किया नहीं किया गया है।
आगे जाकर यह कम गंभीर कार्रवाई की जाएगी, जैसे नीति उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स की पहुंच को सीमित कर दिया जाएगा या फिर यूजर को ट्वीट्स को हटाने के लिए कहा जाएगा। इस दौरान अकाउंट को नहीं हटाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS