Twitter: एक्स से पिछले महीने 50 करोड़ से अधिक यूजर्स ने बनाई दूरी, वैश्विक रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंचा

Twitter News: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के वेब ट्रैफ़िक में गिरावट देखने को मिली है। एक्स कॉर्प पर पिछले महीने 50 करोड़ से अधिक यूजर विजिट कम हो गए और एलन मस्क द्वारा संचालित प्लेटफॉर्म अब वैश्विक रैंकिंग में इंस्टाग्राम के बाद सातवें स्थान पर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने यानी कि सितंबर में twitter.com पर वैश्विक ऑनलाइन ट्रैफ़िक में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, विज्ञापनदाताओं के लिए विज्ञापन twitter.com पोर्टल में 16.5 प्रतिशत की गिरावट आई। यह गिरावट कई देशों में देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका में 19 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इसके साथ ही यूके, फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में भी गिरावट देखने को मिली है।
एक्स पर घटा ट्रैफिक
सितंबर में एक्स का ट्रैफिक 6.4 बिलियन से घटकर 5.8 बिलियन हो गया, जो 10 प्रतिशत का नुकसान है। सितंबर में ट्विटर पर विजिट करने वाले 176 देशों में से 83 प्रतिशत में महीने-दर-महीने विजिट में गिरावट देखी गई। मोबाइल ऐप्स के उपयोग में तुलनीय पैटर्न देखा गया, जिसमें एक साल के दौरान अमेरिका में 17.8 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14.8 प्रतिशत की गिरावट आई। 2023 के पहले नौ महीनों के दौरान, अमेरिका में twitter.com पर ट्रैफ़िक में 11.6 प्रतिशत की गिरावट आई और 2022 की इसी अवधि की तुलना में दुनिया भर में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान अमेरिका में मोबाइल ऐप्स के इस्तेमाल में 12.8 फीसदी की कमी देखी गई।
कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर घटा ट्रैफिक
हालांकि, गिरावट की प्रवृत्ति केवल एक्स तक ही सीमित नहीं है। सिमिलरवेब ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सितंबर में शीर्ष 100 सोशल नेटवर्क के ट्रैफिक में 3.7 प्रतिशत की कमी देखी गई। लेकिन इस गिरावट ने एक्स के लिए टिकटॉक जैसे सोशल नेटवर्क पर सितंबर में वैश्विक वेब ट्रैफ़िक में 22.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बता दें कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में नेटवर्क पर दो नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन टियर लॉन्च करने की योजना की घोषणा की। यानी अब माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स अब मुफ़्त नहीं रहेगा। माना जा रहा है कि मस्क के इस ऐलान के बाद एक्स के ट्रैफिक में गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें:- Samajwadi Party Vs Congress: कांग्रेस के जातिगत जनगणना के सवाल पर भड़के अखिलेश, बोले- यह वही पार्टी है जिसने...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS