Elon Musk का नया फैसला, Twitter पर 'सस्पेंड अकाउंट्स' होंगे बहाल, कंगना समेत इन सेलिब्रिटीज की होगी वापसी

Elon Musk का नया फैसला, Twitter पर सस्पेंड अकाउंट्स होंगे बहाल, कंगना समेत इन सेलिब्रिटीज की होगी वापसी
X
Twitter के बॉस एलन मस्क ने सस्पेंड अकाउंट्स को बहाल करने की घोषणा की है। Elon Musk ने बताया कि सस्पेंड अकाउंट्स को अगले सप्ताह से बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ट्विटर पर जल्द ही सस्पेंड अकाउंट्स (Twitter Suspended Accounts) की बहाली होने वाली है। ट्विटर के बॉस एलन मस्क (Twitter boss Elon Musk) ने इसकी घोषणा की है। Elon Musk ने बताया कि ट्विटर के सस्पेंड अकाउंट्स काे अगले सप्ताह से बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हाल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को रिस्टोर किया गया था।

एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल करते हुए पूछा कि क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए एक 'सामान्य माफी' की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते उन्होंने कानून न तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में लिप्त नहीं हो? इस सवाल के पोल में हां और नहीं का ऑप्शन दिया गया था। पोल में 72.4 प्रतिशत यूजर्स ने हां में जवाब दिया, जबकि 27.6 प्रतिशत यूजर्स ने नहीं का ऑप्शन चुना। पोल में तकरीबन 3162112 यूजर्स ने वोट किया।

पोल का रिजल्ट आने के बाद एलन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता ने अपने राय दे दी है, माफी अगले हफ्ते से शुरू हो रही है। साथ ही, उन्होंने लिखा, 'वोक्स पॉपुली, वोक्स देई। यह एक लैटिन मुहावरा है, जिसका अर्थ, "जनता की आवाज, भगवान की आवाज है।"

कंगना रनौत समेत इनकी होगी वापसी

एलन मस्क के इस फैसले के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई भारतीय सेलिब्रिटीज की ट्विटर पर वापसी हो सकती है। साल 2021 में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर किए गए ट्वीट के कारण कंगना रनौत के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके अलावा सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, एक्टर पायल रोहतगी, टीवी एक्टर सुशांत सिंह के अकाउंट भी वापस आ सकते हैं।

पोल के जरिए ही ट्रंप का अकाउंट आया वापस

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 6 जनवरी, 2021 को सस्पेंड कर दिया गया था। ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने के लिए पोल किया। पोल में 52 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई और 21 महीने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट एक बार फिर से एक्टिव हो गया। बता दें कि ट्विटर टेकओवर के बाद से ही एलन मस्क तमाम तरह के बदलाव कर रहे हैं।

Tags

Next Story