Twitter Blue Tick: ट्विटर से 1 अप्रैल को हट जाएगा ब्लू टिक, जानें कैसे बचाएं

बीते साल 2022 में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को टेकओवर करने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया। इसके तहत कोई भी यूजर अपने अकाउंट को वेरिफाइड कर ब्लू टिक प्राप्त कर सकता है। अब कंपनी ट्विटर ब्लू की बिक्री को बढ़ाने के लिए अकाउंट्स में पहले से सत्यापित बैज को हटा देगी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने अकाउंट का ब्लू टिक बचा सकते हैं।
Twitter ने ऑफिशियली घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी 1 अप्रैल 2023 से वेरिफाई अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाना शुरू कर देगी। इससे पहले ही, ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बता दिया था कि अगर ब्लू टिक वाले यूजर्स सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं खरीदते हैं, तो उनसे चेकमार्क वापस ले लिया जाएगा। 1 अप्रैल से केवल सब्सक्राइबर को ही ब्लू टिक मिलेगा। कंपनी के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, 1 अप्रैल से हम अपने लीगेसी सत्यापित प्रोग्राम को समाप्त करना और लीगेसी सत्यापित चेकमार्क निकालना प्रारंभ करेंगे। ट्विटर पर अपना नीला चेकमार्क रखने के लिए यूजर्स यहां https://twitter.com/i/twitter_blue_sign_up ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं।
On April 1st, we will begin winding down our legacy verified program and removing legacy verified checkmarks. To keep your blue checkmark on Twitter, individuals can sign up for Twitter Blue here: https://t.co/gzpCcwOpLp
— Twitter Verified (@verified) March 23, 2023
Organizations can sign up for https://t.co/RlN5BbuGA3…
ट्विटर पर वेरिफाइड ब्लू टिक कैसे बचाएं
कुछ लोगों का कहना है कि लीगेसी अकाउंट्स से सत्यापित बैज को हटाने का ट्विटर का निर्णय मस्क का शानदार अप्रैल फूल प्रैंक हो सकता है, लेकिन यह सिर्फ अटकलें हैं। यदि कंपनी अपने निर्णय पर अड़ी रहती है, तो लीगेसी खाते ब्लू टिक मार्क को हटा देंगे। अपनी वेरिफाइड स्टेट्स को बचाने के लिए आपके पास एकमात्र तरीका ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना मौजूद है। एड्रॉइड फोन या आईफोन पर इसकी कीमत 900 रुपये है। यदि आप वेब के माध्यम से सदस्यता लेते हैं, तो लागत घटकर 650 रुपये हो जाती है। वेब ग्राहक किसी भी सुविधा से नहीं चूकेंगे, लेकिन यह सस्ता है क्योंकि इन-ऐप खरीदारी पर Microsoft और ब्राउजर डेवलपर द्वारा कोई कमीशन नहीं लिया जाता है। यदि आप कोई सब्सक्रिप्शन या ऐप सेवा खरीदते हैं तो Apple और Google 30 प्रतिशत कमीशन शुल्क लेते हैं। वहीं, जिन यूजर्स को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से वेरिफाई किया गया है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। जब तक सदस्यता सक्रिय है. तब तक आपकी प्रोफाइल पर नीला टिक बना रहेगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS