Blue Tick: अब आपका भी Twitter Account होगा आसानी से Verified, बस अपनाएं ये आसान Steps

Twitter verification process 2022: अगर आप सोशल मीडिया (social media) के माइक्रोब्लॉगिंग ऐप ट्विटर (microblogging app Twitter) का प्रयोग करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई यूजर्स के अकाउंट पर ब्लू टिक (blue tick) होता है। इसका सीधा सा मतलब होता है कि अकाउंट वैरिफाईड (verify account) है। शुरुआत में ट्विटर काफी कम लोगों को ब्लू टिक देता था लेकिन कुछ समय पहले ही कंपनी ने पॉलिसी (Twitter policy) में बदलाव किया, जिसके बाद से अकाउंट को वैरिफाई करना बेहद ही आसान हो गया है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको ट्विटर अकाउंट को वैरिफाई (verifying Twitter account) करने की आसान प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।
आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के फेक प्रोफाइल बनाए जाते हैं। लेकिन ब्लू टिक लगने से यह स्पष्ट हो जाता है कि यह अकाउंट जिस शख्स के नाम से बनाया गया है, उसी शख्स का है। यह ठीक वैसा ही है जैसा हमारी सही पहचान आधार कार्ड से होती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके नाम का कोई फेक अकाउंट बनाकर किसी भी तरह का गलत काम नहीं करें तो नीचे बताएं गए प्रोसेस को फॉलो करके ट्विटर अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए आवेदन कर दीजिए। इन सब बातों से परे एक खास बात यह भी है कि अकाउंट के वैरिफाई होने से काफी स्पेशल सा भी महसूस होता है।
ट्विटर अकाउंट को वैरिफाई करने का तरीका (twitter account verification process)
स्टेप 1. ट्विटर अकाउंट पर आपका रियल नाम लिखा होना चाहिए।
स्टेप 2. ट्विटर के नियमों के अनुसार आपकी बॉयो डिटेल में लिखी होनी चाहिए।
स्टेप 3. ट्विटर के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
स्टेप 4. प्राइवेसी सेटिंग में ट्वीट Public होना चाहिए।
स्टेप 5. अकाउंट पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर, ई-मेल एड्रेस, जन्म तारीख सही होनी चाहिए।
स्टेप 6. सरकारी आईडी कार्ड की स्कैन कॉपी होनी चाहिए।
स्टेप 7. अब आप verification.twitter.com पर जाएं।
स्टेप 8. वेरिफिकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।
स्टेप 9. सभी जानकारियां सही होने की स्थिति में आपको ट्विटर की ओर से वैरिफिकेशन होने का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS