अब Twitter फेक अकाउंट पर कसेगा शिकंजा, जानें एलन मस्क का नया प्लान

Twitter: ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) अपने फैसलों को चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं। एलन मस्क ने कुछ ही दिन पहले ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick subscription) की शुरूआत की, लेकिन लगातार बढ़ते फेक अकाउंट (Twitter fake accounts) की संख्या को देखते हुए 8 डॉलर वाले इस प्लान को बंद कर दिया गया है। हालांकि कंपनी ने जल्द ही ट्विटर ब्लू की वापसी के संकेत दिए हैं।
फेक अकाउंट की पहचान करने के लिए ट्विटर जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है। एलन मस्क ने ट्विटर करते हुए लिखा, 'जल्द ही, ट्विटर कंपनियों को यह पहचानने में सक्षम करेगा कि कौन से अन्य ट्विटर खाते वास्तव में उनसे जुड़े हैं। हालांकि इसको लेकर एलन ने विस्तार से जानकारी नहीं साझा की, लेकिन उनके ट्विट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही ट्विटर फेक अकाउंट्स पर एक्शन लेने वाला है। फेक अकाउंट पर लगाम लगाने के बाद ही ट्विटर एक बार फिर से अपना ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने पर विचार करेगा।
Rolling out soon, Twitter will enable organizations to identify which other Twitter accounts are actually associated with them
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2022
एलन मस्क ने मांगी माफी
ट्विटर में चल रहे तमाम बदलावों के बीच कई देशों में प्लेटफॉर्म स्लो काम कर रहा है। इस बात को खुद कंपनी ने भी स्वीकार किया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ऐसे देशों के यूजर्स से माफी भी मांगी है। एलन ने ट्विट करते हुए कहा, मैं कई देशों में ट्विटर के सुपर स्लो होने को लेकर माफी मांगना चाहता हूं।
Btw, I'd like to apologize for Twitter being super slow in many countries. App is doing >1000 poorly batched RPCs just to render a home timeline!
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2022
बता दें कि ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान 9 नवंबर को यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके में लॉन्च किया था। प्लान की कीमत 7.99 डॉलर रखी गई। इसके बाद कई फेक अकाउंट्स ने सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद कर गलत खबरें फैलाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो फर्जी ट्वीट्स के कारण ट्विटर को 1223 अरब रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। इसी के चलते ट्विटर ने फिलहाल के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन बंद कर दिया है। वहीं दूसरी ओर एलन मस्क को टि्वटर को मिलने वाले विज्ञापनों में कमी आने का डर सता रहा है। कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए एलन मस्क तरह-तरह के कदम उठा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS