केनरा के बाद यूको बैंक ने MCLR में की कटौती, ग्राहकों को EMI में होगा फायदा

केनरा के बाद यूको बैंक ने MCLR में की कटौती, ग्राहकों को EMI में होगा फायदा
X
केनरा बैंक के बाद यूको ने उठाया कदम। बैंक ग्राहकों को सीधा होगा फायदा। 10 अगस्त से यूको बैंक लागू करेगा नया एमसीएलआर।

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद से खराब हुई अर्थव्यस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रयास जारी है। इसबीच ही केरना बैंक के बाद (UCO Bank) यूको बैंक ने भी अपने एमसीएलआर ने लोन दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। जिसका फायदा पूर्ण रूप से बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों की जेब पर पडेगा। अब उन्हें लोन की ईएमआई में पहले के मुकाबले कम पैसे देने होंगे। वहीं बैंक द्वारा कम किया (MCLR) एमसीएलआर 10 अगस्त से लागू होगा।

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने सभी परिपक्वता अवधि वाले ऋणों के लिए कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। यूको बैंक ने कहा कि संशोधित लोन दरें 10 अगस्त से प्रभावी होंगी। इससे बैंक का एमसीएलआर से जुड़ा कर्ज सस्ता हो जाएगा। बैंक ने कहा कि एक साल की एमसीएलआर अब घटकर 7.40 प्रतिशत रह जाएगी। अभी यह 7.50 प्रतिशत है। इसी तरह तीन माह और छह माह की एमसीएलआर को भी घटाकर क्रमश: 7.05 प्रतिशत और 7.30 प्रतिशत किया गया है। इससे बैंक के ग्राहकों को फायदा होगा। उन्हें पहले के मुकाबले अब कम ईएमआई देनी होगी।

वहीं केनरा बैंक ने गुरुवार को अलग अलग अवधि के लिए अपने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.30 प्रतिशत तक की कटौती की है। बैंक ने शेयर बाजार में एक महीने की उधारी दरों में 0.20 प्रतिशत की कमी कर इसे सात प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक अगले तीन महीने की एमसीएलआर को 7.45 प्रतिशत से घटाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं बैंक ने बताया कि छह महीने के एमसीएलआर को 7.50 प्रतिशत से घटाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है। एक साल के लिये एमसीएलआर को 7.55 प्रतिशत से कम करके 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है।

Tags

Next Story