जरूरी खबर: सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ! अगर आधार कार्ड में नहीं किये ये अपडेट

Aadhaar Update: अब आप आधार कार्ड (Aadhaar card) की मदद से सरकारी योजनाओं (government schemes) का लाभ नहीं उठा पाएंगे। जी हां, आपने सही सुना। ये हम नहीं बल्कि UIDAI की ओर से कहा गया है। अगर आप चाहते हैं कि आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिले तो आप खबर को पूरा पढ़िये।
UIDAI Aadhaar के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया, विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं और लाभों का लाभ उठाने के लिए हमेशा अपने POI और POA दस्तावेजों को अपने आधार में अपडेट रखें। ट्वीट में #UpdatedAadhaarPowerfulAadhaar और @GoI_MeitY व @mygovindia को टैग किया गया है। ऐसा नहीं करने वाले आधार धारकों को योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। यहां 'POI" (Proof of Identity) पहचान का प्रमाण और 'POA' (Proof of Address) पते का प्रमाण है।
#UpdatedAadhaarPowerfulAadhaar
— Aadhaar (@UIDAI) December 7, 2022
Always keep your 'POI" and 'POA' documents updated in your Aadhaar to avail various government and non government services & benefits.
Charges to update POI/ POA documents in your Aadhaar. Online : Rs 25, Offline : Rs 50.@GoI_MeitY @mygovindia pic.twitter.com/2dkL21OJhf
आधार कार्ड अपडेट करने का शुल्क
UIDAI ने ट्वीट में बताया गया कि आधार में पीओआई/पीओए दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन 25 रुपये और ऑफलाइन 50 रुपये का शुल्क लगेगा। बता दें कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपेडट किया जा सकता है। अगर आधार मोबाइल नंबर से लिंक हो तो। बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए आधार केंद्र ही जाना होगा। आधार कार्ड का अपेडट करते समय आपको पैन कार्ड, ई-पैन, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डीएल ले जाना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS