Aadhaar Card में हर 10 साल में करना होगा ये अपडेट, UIDAI ने उठाया बड़ा कदम

आप आधार कार्ड (Aadhaar card) को तब ही अपडेट करवाते होंगे जब उसमें आपका नाम, जन्मतिथि, पता या अन्य कोई जानकारी गलत हो जाती है। लेकिन अब UIDAI एक ऐसा नियम लेकर आने वाली है जिसके बाद आपको हर 10 साल के भीतर अपने आधार कार्ड को अपडेट (Aadhar card update) करवाना होगा। आइए UIDAI के इस नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
UIDAI अपने नए नियम के तहत लोगों को हर 10 साल में अपने आधार कार्ड की बायोमीट्रिक डिटेल्स (biometric details) को अपडेट करवाने के लिए कहेगा। हालाकि UIDAI की ओर से यह भी कहा गया है कि यह एक अनिवार्य नियम नहीं है लेकिन वे लोगों के बायोमीट्रिक डिटेल्स अपडेट (Biometric details update) करवाने के लिए प्रोत्साहित करेगें। बायोमीट्रिक डिटेल्स अपडेट का मतलब है कि आधार कार्ड धारक की फोटो (Aadhar card holder photo) और फिंगरप्रिंट स्कैन (fingerprint scan) को अपडेट करवाना। लोग स्वेच्छा से अपने बायोमीट्रिक डिटेल्स को अपडेट करवा सकते हैं। इस नियम के तहत लोगों को निर्धारित समय में आधार की डिटेल्स को अपडेट करवाने के लिए प्रेरित करेगा।
so Twitter's paid verification subscription just launched pic.twitter.com/gl8mqW6RqS
— Matt Binder (@MattBinder) November 9, 2022
UIDAI के नियमों के अनुसार 70 साल से अधिक उम्र के लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा। गौरतलब है कि अभी केवल 5 से 15 साल के बच्चों का बायोमीट्रिक अपडेट करवाना आवश्यक है। पीटीआई की ओर से भी बताया गया कि यूआईडीएआई लोगों को 10 साल में स्वेच्छा से एक बार बायोमेट्रिक्स और डेमोग्राफिक डेटा को अपडेट करवाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, जुलाई 2022 तक देश में 134 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बन चुका हैं। साथ ही केवल जुलाई महीने में ही 1.47 करोड़ लोगों ने अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया हैं। आधार में किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र में जाना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS