मोबाइल ब्लास्ट होने से UP में छोटी बच्ची की मौत, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

टेक्नोलॉजी के फायदे (technology advantages) के साथ ही कई बार नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। स्मार्टफोन (Smartphones) आज के समय में हमारी सबसे जरूरी आवश्यकता बन गई है, लेकिन कई बार इसके ब्लास्ट (explosion) होने से लोगों की जान तक चली जाती हैं। बीते दिन उत्तरप्रदेश के बरेली में फोन ब्लास्ट (bareilly phone blast case) होने से एक छोटी बच्ची की मौत हो गई। यह कोई पहली घटना नहीं है कि स्मार्टफोन ब्लास्ट (smartphone blast) होने से किसी ने अपनी जान गंवाई हो। फोन ब्लास्ट होने के कई कारण हैं और कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखें तो इससे बचा भी जा सकता हैं।
स्मार्टफोन ब्लास्ट होने का मुख्य कारण है, उसकी बैटरी में आग लगना या दबाव पड़ना। दरअसल, मोबाइल फोनों में लिथियम आयन की बैटरी को बेहद ही कम जगह में फिट किया जाता है। बैटरी में ज्यादा दबाव पड़ने और सामान्य से अधिक तापमान होने पर रासायनिक क्रियाएं होनी शुरु हो जाती हैं, जिससे बैटरी ब्लास्ट होती है। आइए अब समझते हैं कि इससे कैसे बचा जा सकता है।
स्मार्टफोन को ब्लास्ट से बचाने के तरीके
1. अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक चार्ज करने से बचें। खासतौर पर रात के समय फोन को चार्ज पर लगाकर ना सोएं। हमेशा ध्यान रखें कि फुल चार्ज होने के बाद फोन को चार्जिंग से हटा लें।
2. स्मार्टफोन को लंबे समय तक लगातार यूज न करें। अगर काम करते हुए फोन हीट होता है तो उसे सामान्य होने दें।
3. जब भी आप को चार्जिंग पर लगाते हैं तो उस समय उसका इस्तेमाल न करें। खास तौर पर गेम खेलना, मूवी देखना जैसे हैवी काम न करें। ऐसा करने से बैटरी हीट हो जाती है और ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है।
4. स्मार्टफोन को हमेशा उसके ऑरिजनल चार्जिंग से ही चार्ज करें। दूसरे कंपनी से चार्ज करना खतरनाक हो सकता है।
5. अगर आपके फोन की बैटरी खराब हो जाती है तो लोकल कंपनी की बैटरी न लगाएं। देखा जाता है कि सस्ती और लोकल बैटरी में ब्लास्ट के चांस बढ़ जाते हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान करें कि बैटरी की फिजिकल कंडीशन ठीक हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS