May 2023 में लॉन्च होने वाली ये 6 बेस्ट कार, यहां देखें कीमत और फीचर्स

May 2023 में लॉन्च होने वाली ये 6 बेस्ट कार, यहां देखें कीमत और फीचर्स
X
upcoming cars in may 2023: क्या आप भी कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं, तो यहां पढ़िए अगले महीने लॉन्च (Launch Next Month) होने वाली 6 बेस्ट कारों के बारे में। यकीन मानिए ये कारें आपको काफी पसंद आएंगी। पढ़िये कारों के फीचर्स और कीमत।

upcoming cars in may 2023: आप भी कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। मई 2023 यानी अगले महीने भारत में कई बेस्ट कार लॉन्च (Best Car Launch) होने जा रही हैं। कहीं ऐसा न हो कि आप इन बेस्ट कारों को लेने से चूक जाएं, इसलिए इस खबर को अंत तक अवश्य पढ़ें। आज हम आपको बताएंगे मई 2023 में लॉन्च होने वाली 6 बेस्ट कारों के बारे में। यकीन मानिए ये कारें आपको काफी पसंद आएंगी। पढ़िये अगले महीने लॉन्च होने वाली बेस्ट कारों के बारे में।

मई 2023 में लॉन्च होंगी ये कार

Maruti Suzuki Jimny: मई 2023 में लॉन्च होने वाली कारों में पहले स्थान पर है Maruti Suzuki Jimny। इस कार के लिए बुकिंग (Car Booking Started) अभी से शुरू हो गई है। यह कार जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी (Jimny Off-Road SUV) के सीरीज 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होने वाली है। यह कार 6000 आरपीएम पर 277.1 किलोवाट की पावर के साथ 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का टॉर्क देगी। जिम्नी कार में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) दिया गया है। इसके अलावा इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ मिलने वाला है। इस कार की कीमत एमटी वेरिएंट के साथ 9.99 लाख रुपये, जबकि टॉप-स्पेक अल्फा एटी वेरिएंट (Alpha AT Variant) की कीमत 13.99 लाख रुपये होंगी।

Tata Altroz: इस सूची में दूसरे स्थान पर है टाटा कंपनी की Tata Altroz। ये कार प्रीमियम हैचबैक होने वाली है। सीएनजी से चलने वाली इस कार को भी मई में लॉन्च किया जाएगा। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है, टाटा इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगा। इस कार की कीमत 6.45 लाख रुपये से 10.40 लाख रुपये तक होगी।

Mahindra Bolero Neo Plus: महिंद्रा कंपनी मई में इस कार को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को 7 और 9 सीटरों वेरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा। इस कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा, जोकि 130 PS और 300Nm का पावर जनरेट कर सकेगा। साथ ही इस कार को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि इस कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये होने वाला है।

Kia Seltos: इस सूची में अगला नंबर है कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक किआ सेल्टोस का। इसे मिड-लाइफ अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ये कार 160PS और 253Nm आउटपुट वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स के साथ 7-स्पीड DCT और CVT गियरबॉक्स मिलेगा।

Porsche Cayenne: इस सूची में अगला नंबर है Porsche Cayenne और Cayenne Coupe का। इस कार को हाल ही में शंघाई ऑटो शो में भी पेश किया गया था। इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि इस कार को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इसे मई में ही लॉन्च किया जाएगा। Cayenne कार में 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 का इंजन दिया गया है, जोकि 348 hp की पावर और 499 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

BMW X3 M40i: मई में लॉन्च होने वाली कारों में BMW की X3 M40i भी शामिल है। इस कार में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (Turbo Petrol Engine) मिलने वाला है, जोकि 360 एचपी पावर और 500 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट (Peak Torque Generated) करने की क्षमता रखेगा। इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी होगा। इसके अलावा कार की परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग (Variable Sport Steering), एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एम स्पोर्ट ब्रेक्स और अडेप्टिव सस्पेंशन भी दिया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 5 लाख रुपये के टोकन से शुरू की है।

ये भी पढ़ें...World First Cars: 1769 में बनी दुनिया की पहली कार, फीचर्स देख उड़ेंगे होश

Tags

Next Story