Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट पर 27 से 30 मई तक कई ट्रेनें हुई रद्द...

भारतीय रेलवे को देश का लाइफलाइन माना जाता है। भारत में रेलवे की नींव 19वीं सदी में अंग्रेजों ने रखी थी, हम में से ज्यादातर लोग अक्सर ही ट्रेन की यात्रा करते हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए रेलवे रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी पहले ही सामने रख देता है। अब पूर्वी रेलवे ने हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड पर एनई वर्क को लेकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। रद्द हुई ट्रेनों में समस्तीपुर को आने-जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड के बैण्डेल, आदिसप्तग्राम और मगरा स्टेशनों पर 27 मई से 30 मई 22 तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इसको लेकर 30 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनों को हावड़ा-बर्द्धमान वाया दानकुनी चलाया जाएगा। इस मार्ग पर परिवर्तन अवधि के दौरान बाली एवं कामारकुण्डु स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। इसी तरह कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा।
ऐसे में अगर आप भी यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ें और जानिए कौन सी ट्रेनों को किया गया रद्द
27 मई 2022 को वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी) से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई-कोलकाता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
29 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
25 मई से 30 मई तक हावड़ा़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
26 से 31 मई तक जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
27 एवं 28 मई को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
28 एवं 29 मई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस रद्द की गई है।
27 मई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या13170 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस रद्द की गई।
26 से 30 मई तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस रद्द की गई।
27 मई से 31 मई तक बलिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस रद्द की गई।
27 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द की गई।
27 एवं 29 मई को गोरखरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस को रद्द किया गया।
28 एवं 30 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द की गई।
28 मई को गोरखरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द की गई।
29 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द की गई।
27 से 29 मई तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द की गई।
28 से 30 मई तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द की गई।
26 से 29 मई तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13185 सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस रद्द की गई।
27 से 30 मई तक जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस रद्द की गई।
27 से 29 मई तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस रद्द की गई।
28 से 30 मई तक गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द की गई।
26 एवं 29 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस कोल रद्द किया गया है।
27 मई एवं 30 मई को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13156 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द की गई।
28 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस रद्द की गई।
29 मई को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द की गई।
28 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस रद्द की गई।
29 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द की गई।
26 से 29 मई तक हावड़ा से खुलने वाली 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस रद्द की गई।
27 से 30 मई तक मोकामा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS