Upcoming Cars 2023: मारुति Jimny से लेकर Innova Crysta तक जल्द लॉन्च होंगी ये 5 कार, फीचर्स भी होंगे शानदार

Upcoming Cars in India 2023: अगले कुछ महीनों में भारतीय ऑटोबाजार में कुछ बेहद शानदार कार लॉन्च होंगी। देश में स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV) 45% के करीब बाजार हिस्सेदारी के साथ वर्तमान पसंदीदा हैं, लेकिन आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली गाड़ियां में आपको एमपीवी (MPV) और सेडान समेत कई तरह की ऑप्शन देखने को मिलेंगे। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, मारुति सुजुकी जिम्नी, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, होंडा सिटी फेसलिफ्ट और हुंडई वेरना फेसलिफ्ट जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं।
Toyota Innova Crysta
इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग पिछले महीने के अंत में 50000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई थी। इस लोकप्रिय MPV में 2.4-लीटर डीजल इंजन है जो 5-स्पीड MT से जुड़ा है। नई इनोवा G, GX, VX और ZX वैरिएंट में पेश होगी। कार में सात-सीटर और आठ-सीटर ऑप्शन मिलेगा। इनोवा क्रिस्टा डीजल की कीमत 17 लाख रुपये से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
Maruti Suzuki Jimny
मारुति सुजुकी इंडिया मार्च में अपनी जिम्नी लॉन्च करेगी। ऑफ-रोडर कार के लिए बुकिंग खुल गई है। जिम्नी में K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (अधिकतम पावर का 105PS और 134Nm का पीक टॉर्क) 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT के साथ मिलता है। मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 9 लाख रुपये से 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।
Maruti Suzuki Fronx
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही एसयूवी फ्रोंक्स लॉन्च करेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। Fronx में K12N 1.2-लीटर पेट्रोल (90PS और 113Nm) और K10C 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल (100PS और 148Nm) दो इंजन विकल्प हैं।
Honda City facelift
भारत में Honda City का फेसलिफ्ट लॉन्च मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में होने की उम्मीद है। होंडा मिड-साइज़ सेडान का अपडेटेड वर्जन 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड MT और CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ पेश करेगा। होंडा सिटी फेसलिफ्ट कार की कीमत 12 लाख रुपये और 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
Hyundai Verna facelift
Hyundai Motor India जल्द ही देश में Verna फेसलिफ्ट को पेश करेगी। नई वर्ना 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल, 1.0-लीटर कप्पा T-GDi पेट्रोल और ट्रांसमिशन विकल्प में आ सकती है। वर्ना फेसलिफ्ट की कीमत 9.75 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS