मानसून सीजन में धूम मचाएंगी Maruti और Hyundai, Exter और Invicto बिखेरेंगी जलवा

मानसून सीजन में धूम मचाएंगी Maruti और Hyundai, Exter और Invicto बिखेरेंगी जलवा
X
Upcoming Cars in July 2023: अगले महीने Maruti Suzuki और Hyundai दो शानदार कार लॉन्च करने जा रही है। हुंडई अपनी माइक्रो एसयूवी Exter को 10 जुलाई को उतारने जा रही है। वहीं, मारुति अपने नए MPV Invicto को 5 जुलाई को लॉन्च करेगी। इन दोनों कारों के फीचर्स कमाल के होंगे। पढ़िये रिपोर्ट...

Upcoming Cars in July 2023: जुलाई महीने में कार प्रेमियों के लिए हुंडई और मारुति सुजुकी अपने दो नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली हैं। इन कंपनियों की कार शानदार लुक्स बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में आएंगी। अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहें हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आइये इन कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं

Hyundai Exter

Hyundai मोटर इंडिया की नई माइक्रो SUV अगले महीने ग्राहकों के लिए लॉन्च होने वाली है। हुंडई Exter को अगले महीने 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। Exter में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसक कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा भी उपलब्ध है।

Hyundai Exter की कीमत

अभी तक हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी की ऑफिशियल कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगले महीने 10 जुलाई तक यह भी पता चल जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कि इस कार की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होगी। इस कार के पांच वेरिएंट्स उतारे जाने की तैयारी है। EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट इनके लिए प्री-बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। यह कार Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

Also Read: Instagram पर क्रिएट कर सकेंगे ब्रॉडकास्ट चैनल, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Maruti Suzuki Invicto MPV

MPV Invicto को अगले महीने लॉन्च करने की पुष्टि मारुति सुजुकी आधिकारिक तौर पर कर चुकी है। मारुति की यह अपकमिंग कार टोयोटा की Innova Hycross पर बेस्ड होगी। इसके फीचर्स की बात करें तो इस प्रीमियम MPV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS, बड़े पैनोरमिक सनरूफ जैसे एडवांसड फीचर्स दिए गए हैं।

मारुति सुजुकी इस कार को 5 जुलाई 2023 को लॉन्च करेगी और इस कार की बुकिंग 19 जून से शुरू होने वाली है। Maruti Suzuki Invicto की कीमत की बात करें तो इस MPV कार की कीमत 18 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags

Next Story