IPO: अगले हफ्ते इन 2 कंपनियों का खुलेगा आईपीओ, कम पैसे में अच्छी कमाई करने का मौका

Upcoming IPO Updates: नवंबर के महीने के कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) आ चुके हैं और कईयों के आने वाले हैं। ऐसे में आईपीओ में पैसा लगाकर (investing money in IPO) अच्छी कमाई करने का शानदार मौका है। अच्छी खबर यह है कि महीने की 9 तारीख को दो कंपनी के आईपीओ साथ-साथ खुल रहे हैं। इनमें केमिकल निर्माता स्पेशियलिटी मरीन केमिकल मैन्युफैक्चरर आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) शामिल है।
Archean Chemical Industries IPO: कंपनी की ओर से गुरुवार के दिन जानकारी देते हुए बताया गया कि 9 नवंबर के दिन उनका इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आईपीओ (IPO) खुलेगा। निवेशकों को 11 नवंबर तक आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए 7 नवंबर के दिन से ही आईपीओ खुल जाएगा। आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ का आकार 1462.3 करोड़ रुपये है। इसमें 805 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरधारक 161500 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) करेंगे। कंपनी ने शेयरों के लिए 386 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ग्रे मार्केट में शेयर 80 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके हिसाब से कहा जा सकता है कि शेयरों की मार्केट में अच्छी लिस्टिंग हो सकती है।
Five Star Business Finance IPO: 9 नवंबर के दिन फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस कंपनी का आईपीओ भी खुलने जा रहा है। आईपीओ में 9 से 11 नवंबर 2022 तक निवेश का मौका मिलेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 1960 करोड़ रुपये की रकम जुटाना चाहती है। खास बात यह है कि यह पूरा इश्यू कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी ने शेयरों के लिए 450-474 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। अब तक की जानकारी के अनुसार, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 16 नवंबर 2022 और लिस्टिंग 21 नवंबर 2022 तक होने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS