Upcoming IPO: अगले एक हफ्ते में इन 4 कंपनियों के खुलेंगे आईपीओ, जानें सभी डिटेल्स

Upcoming IPO: अगले एक हफ्ते में इन 4 कंपनियों के खुलेंगे आईपीओ, जानें सभी डिटेल्स
X
आने वाले कुछ दिनों में आईपीओ का बाजार गुलजार रहने वाला है। देश की 4 बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ (initial public offering) लेकर आ रही है। ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट (stock market) में पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है।

Upcoming IPO: अगले हफ्ते में आईपीओ मार्केट (IPO market) गुलजार रहने वाला है। देश की 4 बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ (initial public offering) लेकर आ रही है। ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट (stock market) में पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। कल 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच डीसीएक्स सिस्टम, बिकाजी, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस और ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ खुलेगा। आगे खबर में सभी डिटेल्स प्राप्त करें।

DCX Systems IPO: बैंगलुरू बेस्ड केबल और वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ 31 अक्टूबर यानी कल के दिन खुलने वाला है। कंपनी के अनुसार, निवेशक 31 अक्टूबर के दिन से इश्यू को सब्सक्राइब कर सकेंगे और 2 नंवबर तक बोली लगाने का मौका मिलेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड (DCX Systems IPO Price Band) 197 से 207 रुपये प्रति शेयर रखा है। कंपनी आईपीओ के जरिए आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयरों का ग्रे माक्रेट प्रीमियम करीब 80 रुपये (GMP) पर है।

Fusion Microfinance IPO: नवंबर की पहली तारीख को फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस कंपनी का आईपीओ आने वाला है। कंपनी के मुताबिक, आईपीओ (initial public offering) 2 नंवबर के दिन खुलेगा और 4 नंवबर के दिन तक सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा। 1104 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए 350 से 368 रुपये का प्राइस बैंड रहेगा। फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस के शेयर इस समय 24 रुपये प्रीमियम पर है। एंकर निवेशक 1 नंवबर के दिन से ही आईपीओ में बोली लगा सकते हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरधारक 13695466 शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) करेंगे। कंपनी आईपीओ से 1104 करोड़ रुपये जोड़ना चाहती है।

Global Health IPO: देशभर में मेदांता ब्रांड (Medanta Brand) के नाम से अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited) का 3 नंवबर के दिन आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (initial public offering) आने वाला है। ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का आईपीओ 3 नंवबर के दिन खुलेगा और निवेशकों को 7 नंवबर तक आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा। आईपीओ का आकार करीब 2200 करोड़ रुपये हो सकता है। कंपनी का मकसद आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयरों की बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में लिस्टिंग 16 नवंबर 2022 तक हो सकती है।

Bikaji Foods IPO: स्नैक्स और मिठाई बेचने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स का आईपीओ 3 नवंबर के दिन ओपन और 7 नवबंर को बंद होगा। आईपीओ 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है। कंपनी का मकसद आईपीओ से 900 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बैंड की डीटेल्स को लेकर कंपनी जल्द जानकारी साझा करेगी।

Tags

Next Story