Upcoming Scooters 2023: TVS से लेकर Honda साल 2023 में लॉन्च करेंगे नई स्कूटर, देखें कौन सी आपके लिए रहेगी बेस्ट

Upcoming new scooters India 2023: नए साल की शुरुआत होने के साथ ही भारतीय दोपहिया मार्केट में कई नई स्कूटर लॉन्च (new scooters launch 2023) होने वाली है। Honda, TVS, Suzuki अपनी पॉपुलर एक्टिवा, जुपिटर और एक्सेस स्कूटर को नए अवतार में पेश करने जा रही हैं। आइए आगे खबर में आपको साल 2023 में लॉन्च होने वाले स्कूटरों की जानकारी देते हैं।
Honda Activa 7G
देश के ग्राहकों की सबसे पसंदीदा स्कूटर में से Honda Activa एक है। होंडा कंपनी 2023 में Activa 7G के नाम से एक नया मॉडल पेश करने जा रही है। अपकमिंग एक्टिवा 7जी डिजाइन में एक्टिवा 6जी के समान ही होगी। कहा जा रहा है कि कंपनी अपकमिंग स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस करेगी। Activa 7G मॉडल में 109.51 cc इंजन होगा जो 7.68 Bhp की पावर जेनरेट करेगा। Activa 7G की माइलेज 50 km प्रति लीटर हो सकती है।
TVS Jupiter
इंडियन मार्केट में एक्टिवा की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीवीएस जुपिटर ही है। TVS अपनी Jupiter रेंज के अपडेटेड वेरिएंट को साल 2023 में लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग लाइनअप में Jupiter, Jupiter ZX, Jupiter Classic और टॉप-एंड Jupiter 125 मॉडल देखने को मिलेंगे। नई जुपिटर के डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Suzuki Access
125cc सेगमेंट में Suzuki Access काफी पॉपुलर स्कूटर है। सुजुकी कंपनी एक्टिवा और जुपिटर को टक्कर देने के लिए 2023 में अपग्रेडेड एक्सेस लॉन्च कर सकती है। सुजुकी अपनी नई स्कूटर अपग्रेड डिजाइन और डिजिटल क्लस्टर में सुधार के साथ पेश करेगी। अपकमिंग स्कूटर में 124 cc एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है।
Suzuki Burgman Street 125EX
Suzuki ने 2023 में Suzuki Burgman Street 125EX को लॉन्च करने की तैयारी कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2023 की पहली छमाही में अपने बर्गमैन लाइन-अप में टॉप-एंड वेरिएंट के रूप में स्कूटर लॉन्च करेगी। स्कूटर में एक बेहतर डिज़ाइन, 12-inch का बड़ा रियर टायर, साइलेंट स्टार्टर, 21.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज और कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Aprilia Maxi Scooter
अप्रिलिया कंपनी अपनी मैक्सी स्कूटर 2023 में लॉन्च करने जा रही है। इसका मुकाबला देश में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर के साथ होगा। स्कूटर को चीन में पहले ही जून 2022 में लॉन्च कर दिया गया है। स्कूटर 244 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 26 hp की शक्ति और 22.5 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इस प्रीमियम स्कूटर में 7-inch की स्क्रीन भी दिया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS