Upcoming SUVs in 2023: 5-डोर Thar से लेकर Harrier फेसलिफ्ट तक लॉन्च होंगी ये नई गाड़ियां

भारतीय ऑटो बाजार में SUV सेगमेंट की गाड़ियों की डिमांड काफी अधिक है। बीते कुछ समय में इनकी बिक्री में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लुक्स, खुला केबिन और व्यवहारिकता की वजह से लोग एसयूवी गाड़ी (SUV vehicles) खरीदने पर विचार कर रहे हैं। आज की इस खबर में हम आपको 2023 में 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज में आने वाली एसयूवी (SUVs) के बारे में बताने जा रहे हैं।
Mahindra Thar
देश की लोकप्रिय ऑटो कंपनी Mahindra & Mahindra जल्द ही मार्केट में किफायती कीमत पर थार का नया वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है। आगामी थार SUV को एक छोटे 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 116 bhp की शक्ति और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, इंजन Mahindra XUV 300 और Marazzo MPV में भी है। 1.5 थार केवल टू-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। नई थार को 10 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर उतारा जा सकता है।
Mahindra Thar 5-door
साल 2022 में इंडियन मार्केट की सबसे पॉपुलर SUV को महिंद्रा अब 5-डोर में पेश करने जा रही है। 5-डोर महिंद्रा थार को कंपनी 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग महिंद्रा थार 5-डोर में 3-डोर थार वाला ही इंजन ऑप्शन दिया जाएगा। इंजन विकल्पों में 150 bhp 2.0-litre टर्बो पेट्रोल मोटर और 130 bhp 2.2-litre टर्बो डीजल शामिल हैं। इसके अलावा, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे। साथ में, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, टायर डायरेक्शन मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स भी होंगे।
Maruti Jimny 5 door
मारुति की फाइव-डोर Jimny को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सपॉर्ट किया गया है। जल्द ही, कंपनी इसे मार्केट में उतार सकती है। जिम्नी 5-डोर में 3-डोर वैरिएंट के मुकाबले कई स्टाइलिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे। मारुति जिम्नी 5-डोर को 1.5-litre, 4-cyl, NA पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 100 bhp और 130 Nm टॉर्क पैदा करता है। मारुति जिम्नी 5-डोर को 10-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Kia Seltos facelift
हाल ही में Kia ने Seltos का फेसलिफ़्टेड वर्जन को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया। Kia India भारत में फ़ेसलिफ़्टेड वैरिएंट को पेश करने की तैयारी कर रही है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले फेस-लिफ्टेड किआ सेल्टोस कुछ बाहरी अपडेट के साथ आएगी। नई सेल्टोस में एलईडी हेडलाइट क्लस्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फ्रंट बम्पर और एक फॉक्स एल्यूमीनियम स्किड प्लेट द्वारा कवर किया गया एक प्रमुख एयर इनटेक है। SUV में नए डिज़ाइन के साइड में 17-इंच के अलॉय व्हील भी होंगे और पीछे की तरफ इसमें स्लीक एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, हवादार और इलेक्ट्रिक सीटें, एक 360-डिग्री कैमरा, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Tata Harrier facelift
साल 2023 में टाटा अपने हैरियर कार को फेसलिफ्टेड वैरिएंट को पेश कर सकती है। टाटा हैरियर फेसलिफ्टेड मॉडल की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। Harrier में नए ग्रिल, एयर डैम, 17-इंच अलॉय व्हील्स, ADAS सिस्टम जैसे कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इंजन की बात करें तो अपडेटेड Harrier में फिएट-सोर्स वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन बरकरार रहेगा, जो 170 bhp की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है, जिसके बारे में लंबे समय से अफवाह थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS