यहां लगी है पुरानी टू-व्हीलर्स की मेगा Sale, जल्दी उठाएं आप भी फायदा और खरीदें सस्ती कीमत में सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटर!

यहां लगी है पुरानी टू-व्हीलर्स की मेगा Sale, जल्दी उठाएं आप भी फायदा और खरीदें सस्ती कीमत में सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटर!
X
Used Two Wheeler: कई बार बजट कम होने के चलते हमारी जेब नई दोपहिया वाहन खरीदने तक की मंजूरी नहीं देती है। ऐसे में हम यूज्ड दोपहिया वाहन खरीदना बेहतर समझते हैं।

हर कोई चाहता है कि उसके पास अपना खुद का वाहन हो, चाहे वो दोपहिया (Two Wheeler) ही क्यों न हो। हालांकि, कई बार बजट कम होने के चलते हमारी जेब नई दोपहिया वाहन खरीदने तक की मंजूरी नहीं देती है। ऐसे में हम यूज्ड दोपहिया वाहन (Used Two Wheeler) खरीदना बेहतर समझते हैं। इसके अलावा जो लोग अपनी पसंदीदा वाहन को नया नहीं खरीद सकते हैं वो भी इस्तेमाल हुई यानी सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटर (Second Hand Bike or Scooter) खरीद लेते हैं। ऑटो बाजार में आजकल कई कंपनियां मौजूद हैं जो सेकेंड दोपहिया वाहन बेचती है। जबकि, ऑनलाइन साइट्स भी आप यूज्ड वाहन (Used Vehicle) खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन की बात करें तो फेसबुक (Facebook) प्लेटफोर्म भी अब इसमें शामिल हो गया है। फेसबुक मार्केट (Facebook Market) में बजाज पल्सर, हीरो स्पलेंडर, टीवीएस अपाचे और होंडा एक्टिवा जैसे टू-व्हीलर्स मौजूद हैं, जिन्हें काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप फेसबुक मार्केट से सेकेंड हैंड टू-व्हीलर खरीद सकते हैं...

फेसबुक पर मौजूद टू-व्हीलर्स बाजार

फेसबुक एक बहुत बड़ा प्लेटफोर्म है यहां सिर्फ फोटो या अन्य तरह की पोस्ट के अलावा भी सामानों को खरीदा और बेचना भी जाता है। आपको बता दें कि फेसबुक मार्केट में टू-व्हीलर बाजार भी है। जहां आप सीधा वाहन बेचने वाले संपर्क कर सकते हैं। यहां तक की वाहन की कंडीशन को देखने के बाद और चलाने के बाद उसे बाय कर सकते हैं।

ऐसे करें फेसबुक मार्केट का इस्तेमाल

फेसबुक मार्केट का इस्तेमाल करने के लिए अपने FB प्रोफाइल को ओपन करें। लेफ्ट साइड आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे। यहां आपको Market का एक ऑप्शन नजर आ रहा होगा उस पर क्लिक कर लें। अब यहां कई कैटेगरीज होती है, इनमें एक Vehicles Category भी मौजूद है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको बाइक, कार या मोटरसाइकिल के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। अपनी पसंदीदा वाहन को खरीदने के लिए उसे सेलेक्ट कर वाहन बेचने वाले से बात कर लें।

कम बजट तो सेट कर लें लिमिट

इस दौरान आप Filter ऑप्शन पर जाकर अपने बजट के अनुसार रेट लिमिट को सेट कर सकते हैं। साथ ही जो वाहन लेना है उसके मॉडल और नाम पर क्लिक कर सकते हैं। ऐसे में जो-जो वाहन उस कीमत मौजूद होगी वो आपको शो हो जाएगी। इसके बाद आप वाहन बेचने वाले से सीधा संपर्क भी कर सकते हैं। यहां Honda Activa, Bajaj Pulsar, TVS Apache 160 और Hero Splendor बाइक या स्कूटर काफी कम कीमत में मिल सकते हैं। हालांकि, इस दौरान ठगी होने से बचे रहें और पूरी तरह से जानकारी हासिल करने के बाद ही वाहन को खरीदें।

Tags

Next Story