5G in UP: आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में 5G लॉन्च, शहर के इन इलाकों में चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

5G in UP: आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में 5G लॉन्च, शहर के इन इलाकों में चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
X
एयरटेल ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है। अब आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज के यूजर्स भी 5जी इंटरनेट का मजा ले सकेंगे।

5g Launch in Uttar Pradesh: टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में अपनी 5जी सेवाओं (5G services) की शुरुआत की घोषणा की। इन शहरों की लिस्ट में आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज शामिल हैं। Airtel की 5G सेवाएं पहले से ही लखनऊ और वाराणसी में लाइव हैं।

5जी लॉन्च (G launch) के मौके पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीईओ सोवन मुखर्जी ने कहा, मैं आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। इन पांच शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं।

आगरा के इन क्षेत्रों में Airtel 5G

आगरा में एयरटेल 5जी प्लस वर्तमान में कमला नगर, अर्जुन नगर, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, दयाल बाग, डिफेंस कॉलोनी, राजपुर रोड, ग्वालियर रोड, ईदगाह कॉलोनी, लोहा मंडी, मोती बाग, पुष्पांजलि विहार, संजय प्लेस, शाहगंज, और ताज गंज में उपलब्ध है।

मेरठ के इन क्षेत्रों में Airtel 5G

मेरठ में Airtel 5G बागपत रोड, गांधी आश्रम, गंगा नगर, इंद्रपुरम, जाग्रति विहार, माधवपुरम, मोदीपुरम, पल्लवपुरम, घंटागढ़, शास्त्री नगर, तेजागढ़ी चौक और बेगमबाग इलाकों में लाइव हो गया है।

कानपुर के इन क्षेत्रों में Airtel 5G

कानपुर में Airtel 5G सेवाएं रावतपुर, जाजमऊ, बर्रा, आवास विकास III, कल्याणपुर, कृष्णा नगर, नेहरू नगर, नौबस्ता, तिलक नगर और पनकी क्षेत्रों में यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गई है।

गोरखपुर के इन क्षेत्रों में Airtel 5G

गोरखपुर में Airtel 5G अब अजय नगर, रसूलपुर, नंदा नगर, घंटा घर, हजारीपुर, आजाद नगर, मैत्रीपुरम, शाहपुर, पड़री बाजार और हरैया में लाइव है।

प्रयागराज के इन क्षेत्रों में Airtel 5G

प्रयागराज में एयरटेल 5जी प्लस कर्नलगंज, कमलानगर, नैनी, जॉनसनगंज, बेनीगंज, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, बमरौली, झालवा, सलोरी, झूसी और फाफामू में उपलब्ध है।

Tags

Next Story