Valentine Day: 14 फरवरी को लॉन्च होगा ये कम कीमत का धांसू 5G Smartphone, जानिए क्या है फीचर्स?

भारतीय बाजार में 14 फरवरी वैलेटाइन (Valentine Day) के दिन फोन निर्माता कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) अपने एक नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इसे लेकर फ्लिपकार्ट पर एक टीज भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक इन्फिनिक्स जीरो 5G (Infinix Zero 5G) को 14 फरवरी, सोमवार को दोपहर 12 बजे में पेश किया जाएगा। इस फोन को कंपनी द्वारा काफी कम कीमत में बाजारों में उतारा जाएगा आइए आपको Infinix Zero 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं...
Infinix Zero 5G Features
Infinix Zero 5G के फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लीक्स में इसके बारे में काफी कुछ बताया गया है। इसके अनुसार Infinix Zero स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 और मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 SoC चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा। इस फोन को 8GB रैम और 128GB के इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 33 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5,000 mAh की बैटरी होगी। इसमें 48 MP का प्राइमेरी कैमरा हो सकता है।
Infinix Zero 5G Price
Infinix का पहला 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 5G के कीमत की अगर बात करें तो इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, एक इंटरव्यू में Infinix के सीईओ ने बताया था कि वो Infinix Zero 5G को 20 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध करवाएंगे।
14 फरवरी को 12 बजे कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। वहीं, अब देखना होगा कि इसमें क्या-क्या नए फीचर्स सामने आएंगे और कंपनी इसे कितने रुपये में लॉन्च करेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS