सावधान! Google Chrome यूजर्स का डाटा हो रहा चोरी, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Google Chrome: अगर आप भी अपने मोबाइल में ब्राउजिंग (browsing) के लिए गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। भारत सरकार की एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम को डेस्कटॉप पर यूज (Google Chrome on desktop) करने वाले यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की हैं। उनकी ओर से कहा गया है कि गूगल क्रोम में कई तरह की खामियां सामने आई हैं, जिनकी वजह से हैकर्स फायदा उठाकर आपकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
साइबर एजेंसी की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, कई वजह से गूगल क्रोम में खामियां देखने को मिल रही हैं। इनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। इन कमजोरियों की वजह से हैकर्स टारगेटेड सिस्टम पर स्पेशली क्रॉफ्टेड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, जिससे अटैकर्स आर्बिटरी कोड एग्जीक्यूट होता है। ये टारगेटेड सिस्टम के सिक्योरिटी रिस्ट्रीक्शन को बायपास कर सकता है। खास तौर पर हैकर्स खामियों के कारण टारगेट सिस्टम पर तैयार किए गए रिक्वेस्ट भेजकर फायदा उठा सकते हैं। सीईआरटी-इन की ओर से कहा गया है कि रिमोट हमलावर एक विशेष रूप से तैयार की गई फ़ाइल खोलने के लिए पीड़ित को लुभाने के द्वारा इस खामी का फायदा उठा सकता है।
बचने के लिए तुरंत कर लें यह काम
अगर आप चाहते हैं कि गूगल क्रोम की इन खामियों की वजह से आपका किसी भी तरह का नुकसान न हो तो गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन को तुरंत डाउनलोड कर लीजिए। साइबर एजेंसी ने भी इन खामियों से बचाव करने के लिए यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे तत्काल पैच लागू करें। सीईआरटी-इन ने ऐप्पल आईओएस, आईपैडओएस और मैकोज़ में बग्स मिलने की चेतावनी दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS