वाहन कंपनियों की बल्ले-बल्ले, पिछले महीने हुई जबरदस्त बिक्री, लोगों की खुद की गाड़ी खरीदने की बढ़ी इच्छा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महमारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर खासा असर पड़ा है। खासकर वाहन कंपनियों की बात करें तो सबसे ज्यादा नुकसान इन्हें ही हुआ। कई कंपनियों ने तो अपने कर्मचारियों की भी छंटनी तक करनी पड़ी। मगर इस साल वाहन कंपनियों की बिक्री में जोरदार वृद्धि दर्ज की गई। मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki), हुंदै (Hyundai) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी प्रमुख कंपनियों ने मार्च माह के बिक्री आंकड़े जारी किये जिसमें अच्छी वृद्धि बताई गई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor), होंडा कार्स (Honda Cars) और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) ने भी मार्च के बिक्री के बेहतर आंकड़े जारी किये हैं।
पिछले साल इन वजहों से ब्रिक्री पर पड़ा था असर
पिछले साल अप्रैल में प्रदूषण मानक बीएस- छह लागू होने और कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगा होने की वजह से कारों, अन्य वाहनों की बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ा था। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि मार्च 2021 में उसकी बिक्री 1,49,518 कारों की हुई। एक साल पहले मार्च में कंपनी ने केवल 76,976 इकाइयों की ही बिक्री की थी। एक साल पहले यानी 2020 में कारों का उत्पादन और विपणन दोनों ही कोविड- 19 महामारी के कारण प्रभावित हुये थे। एसएसआई ने एक वक्तव्य में कहा कि मार्च 2020 में कोविड- 19 संबंधी परेशानियों के चलते घरेलू बिक्री कारोबार में 48 प्रतिशत गिरावट आई। यह देखने की बात है कि मार्च 2021 में जो बिक्री हुई है वह मार्च 2019 के ही स्तर पर पहुंची है।
एमएसआई ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 13,23,396 कारों की बिक्री हुई जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में हुई कुल 14,36,124 वाहनों की बिक्री से कम रही है। वहीं, हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि मार्च में उसकी घरेलू बिक्री 52,600 कारों की रही। एक साल पहले मार्च 2020 में उसने 26,300 कारों की आपूर्ति की थी। कंपनी ने कहा, क्रेटा, वेन्यू, वर्ना, निओस और नई आई20 इस दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले वाहन रहे। मार्च 2021 में कंपनी ने कुल 64,621 वाहन बेचे। इस दौरान कंपनी को पिछले कुछ महीनों से बिक्री में आ रही तेजी का लाभ मिला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS