Vi के इन नए Prepaid Plan's में उपभोक्ताओं के लिए भरपूर सुविधाएं, स्ट्रीमिंग बेनिफट के साथ मिलेगा डबल डेटा

नई दिल्ली। मार्किट में अपनी स्थिति सुधारने और अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए Vi (Vodafone Idea) ने नए प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans) पेश किए हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को कई नई सुविधाएं दी जाएंगी। कंपनी ने हाल ही में चार नए प्रीपेड प्लान्स की शुरुआत की है। ये प्लान्स 401 रुपये से शुरू होकर 801 रुपये तक की कीमत में आते हैं। इन सभी प्लान्स में कंपनी Disney+ Hotstar का एक्सेस दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ने 499 रुपये से ऊपर के अपने सभी पोस्टपेड प्लान को भी रिवैम्प किया है। इसमें स्ट्रीमिंग बेनिफिट (Streaming Benefit) जोड़ा गया है। Vi ने हाल के महीनों में अपने प्रीपेड प्लान्स में कई सुविधाओं को जोड़ा है। वोडाफोन आइडिया प्रीपेड उपभोक्ताओं को हाई-स्पीड नाइट टाइम इंटरनेट, विकेंड रोलओवर डेटा और डब्ल डेटा ऑफर जैसे लाभ दे रही है। पिछले हफ्ते कंपनी ने हॉस्पिटल केयर लाभ के साथ नए प्लान्स जारी किए थे। अब कंपनी 401 रुपये, 501 रुपये, 601 रुपये और 801 रुपये के प्रीपेड प्लान लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को Disney+ Hotstar का लाभ मिल रहा है।
401 वाला प्रीपेड प्लान
Vi के इस प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। प्लान में यूजर्स को 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। साथ ही यूजर्स को 16GB अतिरिक्त डेटा और 1 साल का Disney + Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में हाई-स्पीड नाइट टाइम इंटरनेट, विकेंड रोलओवर डेटा लाभ और Vi मूवी व टीवी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
501 वाला प्रीपेड प्लान
इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ डेटा लाभ मिलता है। प्लान में 56 दिनों की वैधता के साथ 75GB डेटा मिलता है। यूजर्स को Disney + Hotstar का Subscription और Vi मूवी और टीवी का एक्सेस मिलता है।
601 वाला प्रीपेड प्लान
इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैधता 56 दिनों की है, जिसमें 100 SMS प्रतिदिन मिलता है। प्लान में 16GB का एक्स्ट्रा डेटा और एक साल का Disney+ Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अतिरिक्त यजर्स को हाई-स्पीड नाइट टाइम इंटरनेट, विकेंड रोलओवर डेटा लाभ और Vi मूवी और टीवी सुविधाएं मिलती हैं।
801 वाला प्रीपेड प्लान
इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 3GB डेट प्रतिदिन, 84 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। वोडाफोन आइडिया उपभोक्ताओं को 100 SMS प्रति दिन के साथ 16GB अतिरिक्त डेटा मिलता है। प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही उपभोक्ता हाई-स्पीड नाइट टाइम इंटरनेट, विकेंड डेटा रोलओवर और Vi मूवी और टीवी जैसे फीचर का लाभ उठा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS