Viacom-18 और SA20 के बीच प्रसारण को लेकर हुआ करार, भारतीय क्रिकेट फैंस को होगा फायदा

Viacom-18 और SA20 के बीच प्रसारण को लेकर हुआ करार, भारतीय क्रिकेट फैंस को होगा फायदा
X
वायकॉम-18 स्पोर्ट्स और SA20 के बीच एक रणनीतिक साझेदारी हुई है। इसके तहत वायकॉम-18 अगले 10 वर्षों तक इस लीग का ऑफिशियल इंडियन ब्राडकास्टर होगा। लीग के सभी मैच वायकॉम-18 स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका टी20 प्रीमियर क्रिकेट लीग (South Africa T20 Premier Cricket League) का आगाज अगले साल जनवरी से होने जा रहा है। T-20 League SA20 की शुरुआत होने से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। वायकॉम-18 स्पोर्ट्स (Viacom-18 Sports) ने SA20 के प्रसारण (SA20 Broadcast) के अधिकार हासिल कर लिए हैं। यानी अब प्रीमियर टी20 लीग (Premier T20 League) का मजा भारतीय फैंस भी उठा पाएंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वायकॉम-18 स्पोर्ट्स और SA20 के बीच एक रणनीतिक साझेदारी हुई है। इसके तहत वायकॉम-18 अगले 10 वर्षों तक इस लीग का ऑफिशियल इंडियन ब्राडकास्टर होगा। लीग के सभी मैच वायकॉम-18 स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे।

प्रसारण के अधिकार हासिल करने के बाद वायकॉम-18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, SA20 के बेहतरीन क्रिकेट एक्शन के साथ हम अपने खेल पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रहे हैं। टी20 भारतीय प्रशंसकों के बीच सबसे लोकप्रिय क्रिकेट फॉर्मेट है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट और खिलाड़ियों को भारत में खूब पसंद किया जात है। हम दर्शकों की संख्या और प्रशंसकों के जुड़ाव की उम्मीद करते हैं।

SA20 टी20 में एक्शन में नजर आएंगे क्रिकेट सुपरस्टार

साउथ अफ्रीका प्रीमियर टी20 लीग में क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, कैगिसो रबाडा, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, राशिद खान, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, जेसन होल्डर जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सुपरस्टार एक्शन में दिखाई देंगे। लीग को सफल बनाने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के लगभग सभी बेहतरीन खिलाड़ी SA20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

टूर्नामेंट में 6 टीम के बीच होगा मुकाबला

SA20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स, प्रिटोरिया कैपिटल, डरबन्स सुपर जायंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन टीम हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का फॉर्मेंट भी काफी अलग देखने को मिलेगा। राउंड-रॉबिन स्टेज में कुल 6 टीमें होंगी। हर टीम दूसरी टीमों से दो बार भिड़ेगी। टीमों के पाइंट्स के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे।

SA20 टूर्नामेंट का शेड्यूल

10 जनवरी 2023 से शुरू हो कर चार सप्ताह चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि सितंबर में SA20 की उद्घाटन नीलामी में छह टीमों ने 100 से अधिक खिलाड़ियों को साइन किया था। टीमें अपने दस्ते में अधिकतम दस साउथ अफ्रीकी और सात विदेशी क्रिकेटरों को शामिल कर सकती हैं। अंतिम एकादश में टीमों को अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी रखने की अनुमति होगी।

Tags

Next Story