डाटा लीक को लेकर सुर्खियों में आया वीडियो कॉलिंग Zoom App भारत में बढ़ाएंगा निवेश, कर्मचारियों की करेंगे भर्ती

डाटा लीक को लेकर सुर्खियों में आया वीडियो कॉलिंग Zoom App भारत में बढ़ाएंगा निवेश, कर्मचारियों की करेंगे भर्ती
X
वीडियो कॉलिंग ऐप जूम को जियोमीट से मिल रही टक्कर। एक हफ्ते में 10 लाख बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया जियोमीट

डाटा लीक को लेकर लॉकडाउन के बीच सुर्खियों में आया (Video Conferencing Zoom App ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम अगले पांच सालों में भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने और कर्मचारियों की संख्या में ठीक-ठाक वृद्धि करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने इसका दावा किया है। साथ ही जूम ऐप (Zoom App) ने चीन से अपने संबंधों को नकारने के साथ ही इस पर स्पष्टीकरण भी दिया है। साथ ही उन्होंने चीन के साथ संबंधों को नकारने का प्रयास भी किया।

दरअसल, वीडियो कॉलिंग ऐप जूम के अध्यक्ष (उत्पाद और इंजीनियरिंग) वेलचामी शंकरलिंगम ने हाल ही में एक (Blog Post) ब्लॉग पोस्ट में किया है। इसमें उन्होंने दावा किया कि कुछ गलतफहमियां निराश करने वाली हैं, खासतौर पर जूम और चीन के बारे में। हम यह स्वीकार करते हैं कि जैसे-जैसे हम भारतीय बाजार (Indian Market) में पकड़ बनाते रहे। जूम से संबंधित तथ्यों के बारे में कुछ भ्रम पैदा हुआ। हम इन्हें स्पष्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि (Zoom) जूम एक अमेरिकी कंपनी है, जो नासडैक पर सार्वजनिक कारोबार करती है। कंपनी का मुख्यालय भी अमेरिका के सैन जोस में स्थित है। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान भारत में जूम के उपयोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालांकि, अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी द्वारा हाल में जियोमीट की पेशकश के बाद अब जूम को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

जियोमीट से जूम को मिल रही टक्कर

वहीं जूम ऐप के अध्यक्ष ने कहा कि रिलायंस द्वारा शुरू की गई जियोमीट ऐप (Jiomeet App) ने जूम को मार्केट में टक्कर दी है। जूम पर 40 मिनट तक ही (Free Video Calling) नि:शुल्क वीडियो कॉलिंग सुविधा प्रदान करती है। जबकि जियोमीट असीमित मुफ्त वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है। इस कारण एक सप्ताह के भीतर ही जियोमीट के ऐप को करीब 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। सोशल मीडिया वेबसाइट मीडियम पर एक ब्लॉग में शंकरलिंगम ने कहा कि भारत जूम के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। उन्होंने कहा, अगले पांच वर्षों में और इससे भी आगे देश में महत्वपूर्ण निवेश की योजना है। हमारी योजना कारोबार को बढ़ाने तथा भारत में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने की भी है। जूम भारतीय व्यवसायों, सरकारी एजेंसियों, समुदायों, स्कूल शिक्षकों और अन्य उपयोक्ताओं को जुड़े रहने में मदद कर रही है।

Tags

Next Story