PayTm के प्रबंध निदेशक ने खरीदें 1.72 लाख के शेयर, जानें शेयर की वैल्यू में आया कितना उछाल

विजय शेखर शर्मा ने One97 Communications के 1 लाख 72 हज़ार शेयर खरीदे हैं, जो PAYTM के नाम से स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। विजय शेखर शर्मा जो की PAYTM के प्रबंध निदेशक हैं उन्होंने 30 और 31 मई को यह शेयर्स खरीदे हैं। नियामक फाइलिंग के अनुसार, विजय शेखर शर्मा ने 30 मई को 6.31 करोड़ रुपये के 1,00,552 शेयर खरीदे और फिर उसके बाद 31 मई को 4.68 करोड़ रुपये के 71,469 शेयर खरीदे। शर्मा की पेटीएम शेयर की कुल खरीद लगभग 11 करोड़ की है।
नियमतः शर्मा को कम से कम छह महीने तक PAYTM में शेयर खरीदने की अनुमति नहीं थी क्योंकि वह आईपीओ में शेयर बेच रहे थे। हालांकि, उन प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए शर्मा ने इन शेयरों को खरीदा है।शुक्रवार को PAYTM के शेयर में 2.64% की बढ़त देखी गई, जिसके बाद ये शेयर बाजार बंद होने तक 629.10 रुपये के भाव पर जा पहुंचे। बाजार बंद होने पर PAYTM की मार्किट वैल्यू लगभग 40,812.51 करोड़ रही। PAYTM का IPO पिछले साल 8 से 11 नवंबर के बीच बाजार में आया था। PAYTM-IPO का प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति इक्विटी था।
PAYTM-IPO का 18,300 करोड़ का था पूरा आकार
शर्मा ने इसी साल अप्रैल में एक पत्र लिखकर पेटीएम के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा था कि कंपनी छह तिमाहियों में परिचालन EBITDA (ESOP लागत से पहले EBITDA) प्राप्त करेगी। विशेषज्ञ 2022 के बाद से ही पेटीएम के शेयरों को लेकर आशान्वित हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट कुणाल शाह, चिंतन शाह और विशाल सिंह ने पिछले महीने अपने शोध नोट में FY22-FY26E में 58% की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान लगाते हैं, जिसमें ऑपरेटिंग राजस्व का 19% शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS