VIP Vehicle Number: अपनी Bike-Car के लिए खरीदें वीआईपी नंबर प्लेट, ये रहा पूरा प्रोसेस

VIP Number For Vehicle: आपने सड़क से गुजरते समय देखा होगा कि कुछ बाइक और कारों का नंबर काफी यूनिक (unique number) होता हैं, जैसे- 0001, 1000 इत्यादि। इन नंबरों को देखने पर आपके मन में भी अपनी गाड़ी में यूनिक नंबर प्लेट (unique number plate) लगाने का ख्याल जरुर आता होगा। आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी खरीद सकते हैं।
VIP Number Plate को खरीदने के लिए सरकार की ओर से एक प्रोसेस बनाया गया है। साथ ही आपको वीआईपी नंबर के लिए अतिरिक्त पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। वीआईपी नंबर खरीदने के लिए परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आम तौर पर 0001 से लेकर 1000 तक के नंबरों को वीआईपी नंबर की श्रेणी में रखा जाता है। इन नंबरों को Super Elite, Single Digit और Semi Fancy Numbers कैटेगरियों में प्राइज के हिसाब से बांटा जाता हैं। अगर एक वीआईपी नंबर को 2 या उससे अधिक लोग खरीदना चाहते हैं तो फिर सरकार उस नंबर की नीलामी लगाती है। सबसे अधिक बोली लगाने वाले शख्स को नंबर दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि 0001 Super Elite का बेस प्राइज 5 लाख रुपये रखा गया है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि हरियाणा राज्य में 0001 नंबर 20 लाख से अधिक रुपये में बिका था।
VIP नंबर प्लेट खरीदने का तरीका (How to buy VIP number plate)
- सबसे पहले आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर पब्लिक यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद नंबर प्लेट के ऑप्शन जाएं।
- जिस नंबर को आप खरीदना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।
- नंबर प्लेट के दिए गए शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद आपको नीलामी में शामिल होना होगा।
- नीलामी को जीतने के बाद नंबर प्लेट आपके नाम हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS