यात्रियों के लिए यह एयरलाइन दे रही Covid 19 का इंश्योरेंस, इलाज पर खर्च करेगी 4.8 करोड़ रुपये

यात्रियों के लिए यह एयरलाइन दे रही Covid 19 का इंश्योरेंस, इलाज पर खर्च करेगी 4.8 करोड़ रुपये
X
एयरलाइन कंपनी फ्लाइट में सफर करने वाले हर यात्री को कोरोना होने पर देगी 4.8 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस। कंपनी की होगी पूरी जिम्मेदारी

कोरोना के संक्रमण ने दुनिया ही देश में भी भारी उथल पुथल मचा दी है। इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार रेल से लेकर फ्लाइट को धीरे धीरे शुरू करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिग बनाने की अपील कर रही है। वहीं फीर से चीजे पटरी पर आना शुरू हो गई है। हालांकि इसबीच भी लोग सफर करने डर रहे हैं। लोगों के इसी डर को निकालने के लिए वर्जिन अटलांटिक (Virgin Atlantic) एयरलाइन अपने यात्रियों को खास ऑफर (Offer) दे रही है। यह (Airlines Company) एयरलाइन कंपनी फ्लाइट में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों का कोविड 19 का (Global Insurance) कराएगी। इसमें कंपनी का दावा है कि हर यात्री का कंपनी करीब 4.8 करोड़ रुपये तक का कवर देगी। यानि कोविड 19 होने पर एयरलाइन की तरफ से कराये गये। इंश्योरेंस से कंपनी बीमार शख्स पर 4.8 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी।

खर्च के साथ ही मिलेगी यह सुविधा

दरअसल, इंश्‍योरेंस कंपनी अपने पैसेजर के इलाज के साथ-साथ इमरजेंसी मेडिकल कॉस्‍ट, ट्रांसपोर्टेशन, एकोमोडेशन सहित अन्‍य खर्चे भी उठाएंगी। हवाई यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को क्‍वारंटाइन (Quarantine) किये जाने पर इंश्योरेंस कंपनी उनका 2.92 लाख रुपये तक का खर्च उठाएगी। इसके साथ ही एयरलाइन ने अपने ग्राहकों को 30 सितंबर 2022 तक उपलब्ध बुकिंग के साथ अपनी उड़ानों में दो तारीखों को बदलने का विकल्प भी दिया है।

एयरलाइन कंपनी इन यात्रियों को देगी यह खास ऑफर

एयरलाइन कंपनी वर्जिन अटलांटिक ने अपने यात्रियों के लिए एक खास ऑफर शुरू किया है। जो कंपनी एक या दो दिन नहीं बल्कि 24 अगस्त से 31 मार्च 2021 तक फ्लाइट में सफर करने वाले हर यात्री को देगी। कंपनी अपने सभी यात्रियों का ग्लोबल इंश्योरेंस कवर देगी। वहीं बारबाडोस के बाद एयरलाइन अब दिल्‍ली-लंदन (Delhi-London) और मुंबई-लागोस (Mumbai-Lagos) के बीच उड़ान शुरू करने की तैयारी में है। इस ग्‍लोबल इंश्‍योरेंस कवर के बाद लोग अपने परिवार के साथ बिना किसी डर के हवाई यात्रा कर सकेंगे।

Tags

Next Story