अगर आप के भी फोन में है ये ऐप तो तुरंत कर दें डिलीट, 4 करोड़ लोगों के साथ हो सकता है फ्रॉड

मोबाइल ऐप्स में वायरस होने या उनके द्वारा डाटा चोरी किये जाने की खबर तो आती रहती है, लेकिन हाल ही में आने वाली एक रिपोर्ट ने चौंका दिया है। दरअसल यह दावा एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने किया है। जिसके अनुसार मैलिशयस मोबाइल ऐप्स की संख्या इस साल दोगुनी हो गई है। जो (Mobile Data) मोबाइल में डाटा चोरी करने का काम कर रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म (Upstream System) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2020 के सबसे खतरनाक ऐप (Snaptube app) को बताया गया है। इसे अब तक 40 मिलियन यानि 4 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल फोन में डाउनलोड किया गया है।
चाइना की कंपनी ने बनाया है यह ऐप
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, (Chinese App Snaptube) स्नैपट्यूब चाइनीज ऐप है। जिसे चाइना की कंपनी (Mobiuspace) ने बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐप फोन में डाउनलोड होने के बाद बिना परमिशन के ही यूज़र्स को प्रीमियम सर्विस के लिए साइन-अप कर देता है। इसके अलावा ये ऐड-क्लिक एक्टिविटी भी कर सकता है। इससे विज्ञापन खुद ही मोबाइल में डाउनलोड हो जाते है। उस पर क्लिक भी हो जाता है। यह ऐप किसी प्ले स्टोर से नहीं बल्कि कई (Mobile Phone Auto Upload) मोबाइल फोन में ऑटो अपलोड होता है। यानि यह ऐप मोबाइल में पहले ही मौजूद होता है। जो धीरे-धीरे एक्सिस लेता रहता है। आपकी निजी जानकारियों को लीक करता है।
फोन की गैलरी में मौजूद है यह ऐप
बताया जा रहा है कि ऐप से यूज़र्स पॉपुलर वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग साइट जैसे यूट्यूब और फेसबुक की वीडियो और (Audio Download) ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि (Snaptube) की खुद की वेबसाइट भी है। इस वेबसाइट के अनुसार, ऐप (App) को दुनियाभर में 300 मिलियन 30 करोड़ से भी ज़्यादा यूज़र्स इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही सामने आया कि यह ऐप हुवावे की AppGallery पर भी मौजूद है।
इस प्लेटफॉर्म से डिलीट किया जा चुका है यह ऐप, प्ले स्टोर पर नहीं है मौजूद
रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐप पिछले साल 7 करोड़ से ज्यादा फ्रॉड ट्रांजेक्शन स्नैपट्यूब के ज़रिए की गई थीं। वहीं इस साल ऐसी 3 करोड़ से ज़्यादा फ्रॉड ट्रांजेक्शन सामने आ चुकी हैं। इसी के चलते Secure-D प्लेटफॉर्म ने इसे ब्लॉक किया है। इसके साथ ही यह ऐप (Google Play Store) गूगल प्ले स्टोर पर भी नहीं है। इस ऐप को प्ले स्टोर से पहले ही डिलीट किया जा चुका है। लेकिन यूज़र्स अभी भी इसे थर्ड-पार्टी से डाउनलोड कर रहे हैं। अगर आप एंड्रॉयड यूज़र हैं और आपके फोन में ये ऐप है, तो इसे फौरन डिलीट करने की सलाह दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS