दमदार फीचर्स के साथ Vivo Y30 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 50MP का धमाकेदार कैमरा

दमदार फीचर्स के साथ Vivo Y30 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 50MP का धमाकेदार कैमरा
X
Vivo ने अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये वीवो का Vivo Y30 5G स्मार्टफोन है। यह एक किफायती सेगमेंट का स्मार्टफोन है।

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये वीवो का Vivo Y30 5G स्मार्टफोन है। यह एक किफायती सेगमेंट का स्मार्टफोन है। इस फोन में स्ट्रांग बैटरी और 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कम कीमत वाले इस 5G स्मार्टफोन का डिजाइन और कलर तो खूबसूरत है ही, साथ ही इसके फीचर्स भी बेहद खास हैं। तो चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Vivo Y30 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले आपको बता दे कि Vivo का ये स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट वेरियंट में पेश किया गया है। इसमें आप एक स्टारलाइट ब्लैक और दूसरा रैंबो फैंटेसी कलर देख सकते है। Vivo Y30 5G इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें आपको लेटेस्ट फीचर्स 20 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस फोन को अभी थायलैंड में ही लॉन्च किया गया है और फिलहाल ये वहीं पर उपलब्ध है। वहां पर इस फोन की कीमत $237 यानि लगभग 18,923 रुपये है। Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का आईपीएस LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। साथ ही इसमें 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है और इसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया जा रहा है। पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इस फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

वहीं अगर Vivo के Y30 5G के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimension 700 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में 6GB रैम और 2GB एक्सेटेंड रैम का फीचर्स दिया गया है। यह फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन भी दिया गया है। यह फोन फोन एंड्रॉयड 12 OS के साथ फनटच ओएस के साथ आता है। वहीं अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो स्टैंडर्ड चार्जिंग के साथ आती है। अब बात करते है Vivo के Y30 5G के कैमरा कि इस फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। वहीं अगर इसके सेल्फी कैमरा कि बात करें तो वो 8MP का दिया गया है।

Tags

Next Story