दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T1X, 15000 रुपये से भी कम होगी कीमत

चाइना की कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T1X लॉन्च कर दिया है। Vivo का ये फोन T-सीरीज का हिस्सा है। इससे पहले कंपनी इसी सीरीज में चार फोन ला चुकी है। जिसमें Vivo T1 5G, Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 शामिल है। कंपनी ने इस फोन को लो बजट पर लॉन्च किया है। Vivo का ये लेटेस्ट फोन Vivo T1X एक 4G डिवाइस है। तो चलिए जानते है Vivo के इस फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Vivo T1X की कीमत
सबसे पहले हम इस फोन की कीमत के बारे में जान लेते है। Vivo का ये फोन तीन वेरिएंट में आता है। यानि की इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। तो वहीं 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन को आप Vivo स्टोर और 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इस फोन में आपको 2 कलर वेरिएंट मिलेंगे। पहला ग्रैविटी ब्लैक और दूसरा स्पेस ब्लू। अगर वहीं इस कार्ड पर डिस्काउंट की बात की जाए तो डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर को इस पर 1000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
Vivo T1X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T1X में आपको 6.58-inch की फुल HD LCD डिस्प्ले दिया है, जो 2408×1080 रेज्योलूशन से लैस है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। ये स्मार्टफोन Snapdragon 680 चिपसेट के साथ आता है। Vivo के इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। जिसका इस्तेमाल करके इसकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। ये फोन 4 लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन के कैमरा की बात की जाए तो इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है।
वहीं अगर फोन के फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। vivo के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है। जो 18W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करती है। तो वहीं इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS