Vivo ने लॉन्च किया बेहतरीन कैमरे का Ultra Slim Smartphone, जानिए कीमत और खासियत

Vivo ने लॉन्च किया बेहतरीन कैमरे का Ultra Slim Smartphone, जानिए कीमत और खासियत
X
भारतीय मोबाइल बाजार में वीवो (Vivo) ने अपना नया स्मार्टफोन उतार दिया है। वीवो वी23ई 5जी (Vivo V23e 5G) नामक इस फोन को लॉन्च कर दिया गया है।

भारतीय मोबाइल बाजार में वीवो (Vivo) ने अपना नया स्मार्टफोन उतार दिया है। वीवो वी23ई 5जी (Vivo V23e 5G) नामक इस फोन को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Vivo V23e एक अल्ट्रा स्लिम फोन है, जिसकी मोटाई 7.32mm है। इसे कई शानदार स्पेशिफिकेशन और बेहतरीन कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। इसका शाओमी 11आई 5जी (Xiaomi 11i 5G) से मुकाबला होगा। आइए Vivo V23e के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं...

Vivo V23e 5G Specification

वीवो V23e 5G के बैक पैनस में फिंगप्रिंट के लिए एक खास ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट है। इसमें 6.44 इंच का 90hz रेजोल्यूशन वाला HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 है। इसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए 1TB तक का एसडी कार्ड यूज किया जा सकता है।

Vivo V23e 5G Price & Features

बात करें अगर Vivo V23e 5G के कीमत की तो इसे 25,990 में बाजार में उतारा गया है। इसके अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 4050 mAh की बैटरी है। ये 44W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के अनुसार वीवो का ये नया फोन मात्र 30 मिनट में 69 फीसदी तक चार्जिंग कर सकता है।

Vivo V23e 5G Camera Setup

अगर बात की जाए Vivo V23e 5G के कैमरा सेटअप की तो इसके बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं जो अलग-अलग मेगापिक्सल के साथ है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें F/1.8 अपर्चर और LED फ्लेश लाइट भी है। जबकि, इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो F/2.2 अपर्चर के साथ है। इसके तीसरे कैमरे की अगर बात करें तो वो 2 मेगापिक्सल के साथ है। इसका फ्रंट कैमरा 44 मेगापिक्सल का है।

Tags

Next Story