Vivo V27 Series: वीवो ने रंग बदलने वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च, 66W चार्जिंग के साथ मिल रहे ये शानदार फीचर्स

Vivo V27 Vivo V27 Pro launched in India: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज बुधवार को भारत में ऑल-न्यू वीवो वी27 सीरीज लॉन्च की। Vivo V27 सीरीज में ब्रांड ने वीवो वी27 और वीवो वी27 प्रो स्मार्टफोन पेश किए हैं। दोनों ही फोन लगभग समान ही हैं। नए वीवो फोन में कलर चेंजिंग बैक, रिंग लाइट एलईडी फ्लैश, 66W फास्ट चार्जिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Vivo V27 Series की भारत में कीमत
वीवो वी27 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 36999 रुपये है। दूसरी ओर वीवो वी27 प्रो की कीमत 8GB RAM + 128GB वैरिएंट के लिए 37999 रुपये, 8GB RAM + 256GB वैरिएंट के लिए 39999 रुपये और 12GB RAM + 256GB वैरिएंट के लिए 42999 रुपये है। ग्राहक HDFC, ICICI और कोटक बैंक कार्ड्स का यूज करके 3000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। ऑफलाइन खरीदारों के लिए चुनिंदा बैंकों के साथ प्री-बुकिंग पर 3500 रुपये का कैशबैक है।
Vivo V27, Vivo V27 Pro स्पेसिफिकेशन
वीवो वी27 सीरीज में 6.78-inch पंच-होल AMOLED डिस्प्ले के साथ 1080x2400 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन है। स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। दोनों के बीच प्रमुख अंतर चिपसेट है। V27 में MediaTe k Dimensity 7200 SoC है, जबकि V27 Pro में Dimensity 8200 SoC है। दोनों फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है। दोनों फोन मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक रंग में आते हैं।
There’s no looking back. It's time for you to be in the Spotlight. The all-new vivo V27 Pro is here with its 120Hz 3D Curved Display and ultra slim design. Are you excited to witness it all?
— vivo India (@Vivo_India) March 1, 2023
Pre-book now: https://t.co/apQ3mpSnZe#DelightEveryMoment #vivoV27Series pic.twitter.com/KtTa8pa3sC
Vivo V27, Vivo V27 Pro कैमरा
दोनों फोन 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम के साथ आते हैं। फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा हाइलाइटिंग फीचर रिंग लाइट है, जो रात के समय कैमरे को ब्राइट इमेज लेने में मदद करता है। दोनों कैमरे कई मोड्स जैसे डुअल व्यू, प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड आदि के साथ आते हैं। स्मार्टफोन्स में 66W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4600mAh का बैटरी पैक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS