मार्केट में जल्द आने वाला है वीवो का धांसू स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही जान लें डिजाइन और खासियत

मार्केट में जल्द आने वाला है वीवो का धांसू स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही जान लें डिजाइन और खासियत
X
टिपस्टर WHY LAB द्वारा कथित तौर पर वीवो चीन की ऑफिशियल वेबसाइट पर Vivo X Note की एक लिस्ट देखी है, जिसका उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। ऐसे में Vivo X Note के डिजाइन और लुक का पता लगाया जा सकता है।

मार्केट में वीवो के कई स्मार्टफोन ((Vivo Upcoming Smartphone) मौजूद हैं, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। कंपनी ने जब से टेक दुनिया में कदम रखा है तब से वो अपने बेहतरीन कैमरा फीचर्स (Vivo Best Camera phone) के चलते लोगों के बीच चर्चित है। वहीं, अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कंपनी अपना मॉडल नंबर V2170A यानी वीवो एक्स नोट (Vivo X Note) को जल्द पेश कर सकती है। इसके स्पेसिफिकेशन्स को टिप्सटर WHY LAB द्वारा पहले ही शेयर कर दिया जा चुका है, जबकि अब वाय लैब द्वारा इस फोन की तस्वीर को साझा किया गया है। ऐसे में पता लगाया जा सकता है कि आगमी स्मार्टफोन कैसे दिखेगा।

बताया जा रहा है कि टिपस्टर WHY LAB द्वारा कथित तौर पर वीवो चीन (Vivo China) की ऑफिशियल वेबसाइट पर Vivo X Note की एक लिस्ट देखी है, जिसका उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। ऐसे में Vivo X Note के डिजाइन और लुक का पता लगाया जा सकता है।

Vivo X Note Render & Variants

रेंडर में देखा जा सकता है कि Vivo X Note में एक घुमावदार किनार दिया जाएगा, जोकि डिस्प्ले को केंद्रित करेगा। इसके दाहीने ओर किनारे में पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिया जा सकता है। जबकि, पिछले हिस्से में कैमरा दिया गया है। बात करें अगर वेरिएंट की तो लिस्टिंग के मुताबिक ये आगामी फोन 2 वेरिएंट 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Vivo X Note Specifications

लिस्टिंग के मुताबिक Vivo X Note में 7 इंच की वाइडस्क्रीन AMOLED E5 डिस्प्ले होगा। ये फोन 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर समेत न्यू जनरेशन स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिप्स के साथ आएगा। ये डिवाइस TENAA और 80W चार्जरिंग को सपोर्ट करेगा। इसके डिस्प्ले में कर्व्ड एज और एक केंद्रित पंच-होल का क्वाड HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।

Vivo X Note Camera & Battery

वीवो एक्स नोट के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग S5KGN1 प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का Sony IMX598 दूसरा कैमरा, 12-मेगापिक्स Sony IMX663 स्नैपर का तीसरा कैमरा और 5x जूम का 8-मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। जोकि, 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Tags

Next Story