VivoX90s के लॉन्च से पहले हुए कलर और स्टोरेज डिटेल्स लीक, यहां जानें संभावित कीमत और फीचर्स

VivoX90s Smartphone: Vivo का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन 26 जून लॉन्च होने वाला है, लेकिन इसके डेब्यू से पहले ही एक थर्ड पार्टी रिटेलर ने आगामी फोन के स्टोरेज ऑप्शन को लीक कर दिया है। कथित तौर पर VivoX90s को तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आने की खबर है। सिर्फ इतना ही नही इस फोन के कलर वेरिएंट के बारे में भी पता चला है। यह स्मार्टफोन चार अलग-अलग रंगों में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी Vivo X90s की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं हुआ है।
Also Read: Artificial Intelligence की मदद से डब होगा YouTube वीडियो, जल्द आएगा नया फीचर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी Vivo X90s को चीनी की एक थर्ड-पार्टी रिटेल वेबसाइट पर देखा गया है, इसी वेबसाइट से इसके स्टोरेज और कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है। कथित तौर पर इस स्मार्टफोन के तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद है। 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और टॉप-एंड वेरिएंट 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।
इसके संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह लीक के द्वारा पता चला है कि Vivo X90s एक शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ इस बार आ रहा है। Vivo का यह स्मार्टफोन नए मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC के साथ आ सकता है। वीवो ने स्मार्टफोन की एक झलक भी साझा की है, जिसमें एक सफेद रंग वेरिएंट और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ जींस-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरे को देखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसे एक और वेबसाइट पर देखा गया था, जिसमें 2,800 x 1,280 पिक्सल के 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के संकेत मिले थे। विवो X90s में प्राइमरी रियर कैमरा 50-मेगापिक्सल होने की अफवाह है। बाकी दो कैमरे 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS