लो जी Vivo ने अपना एक और स्मार्टफोन किया चोरी-छुपके लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया हैंडसेट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का एक दम नया वाई सीरीज डिवाइस वाई15सी (Vivo Y15c) पेश कर दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने Vivo Y सीरीज में Y15s को लॉन्च किया था, जिसके सेल की शुरुआत फरवरी में हुई थी। वहीं, अब इसी स्मार्टफोन के समान फीचर्स के साथ Vivo Y15c को लाया गया है। आइए आपको इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं...
Vivo Y15c Specifications
Vivo Y15c में 6.51 इंच का LCD, HD+ रिजॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ डिस्प्ले है। इसका बैक वर्टिकल स्ट्राइप्स समेत ग्रेडिएंट पैनल में है। बॉक्स के बाहर ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित है जो फनटच ओएस 12 पर चलता है। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। इसके स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है।
Vivo Y15c Camera & Battery
Vivo Y15c के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं जिनमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस मौजूद है। जबकि, इसका फ्रंट कैमरा 8MP फेसिंग सेल्फी स्नैपर के साथ आता है। इसके कैमरे में कई तरह के फीचर्स भी दिए गए हैं। बात करें बैटरी की तो इसे 5,000 mAh में पेश किया गया है। इसकी बैटरी 10W चार्जिंग स्पीड के साथ है, ऐसे में फोन कुछ ही घंटो में फुल चार्ज हो सकेगा।
Vivo Y15c Other Features
Vivo Y15c में अन्य तरह के भी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें जीपीएस, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, पावर बटन, कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई और ब्लूटूथ 5.2 शामिल है।
Vivo Y15c Price in India
वीवो ने अपना Y15c स्मार्टफोन को चोरी-छुपके पेश किया है। इसका मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है। फीचर्स और खासियत के बारे में तो कंपनी की ओर से जानकारी दे दी गई है। हालांकि, Y15c की कीमत कितनी होगी, इसके बारे में कुछ कहा नहीं गया है। संभावना है कि Y15c फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS