भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है वाटरप्रूफ Vivo Y21e स्मार्टफोन, जानिए खासियत और कीमत

भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है वाटरप्रूफ Vivo Y21e स्मार्टफोन, जानिए खासियत और कीमत
X
आपको Vivo के Y21e स्मार्टफोन का डिजाइन (Vivo Y21e Design), स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y21e Specifications), कैमरे (Vivo Y21e Camera) और कीमत (Vivo Y21e Price) के बारे में बताते हैं...

भारतीय टेक बाजार (Technology) में वीवो (Vivo Smartphones) कंपनी ने अपने स्मार्टफोन (New Smartphones) से काफी लोगों का दिल जीत रखा है। इसके फोन बेस्ट कैमरे (Vivo Best Camera Smartphone) और अन्य तरह के फीचर्स (Best Features Smartphone) के लिए ग्राहकों की पहली पसंद हैं। ये ही देखते हुए कंपनी भी कई खासियत के साथ अपने स्मार्टफोन को लॉन्च (Vivo Smartphones Launch) करती रहती है। वहीं, इस बार भी वीवो जल्द अपना एक और नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है।

वीवो वाई21ई (Vivo Y21e) नामक इस स्मार्टफोन की जानकारी लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मश्हूर टिपस्टर इशान अग्रवाल ने Vivo Y21e के रेंडर और खासियत के बारे में खुलासा किया है। आइए आपको Vivo के Y21e स्मार्टफोन का डिजाइन (Vivo Y21e Design), स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y21e Specifications), कैमरे (Vivo Y21e Camera) और कीमत (Vivo Y21e Price) के बारे में बताते हैं...

Vivo Y21e Design

वीवो वाई21ई के डिजाइनिंग की अगर बात करें तो रेंडरर्स के अनुसार इसका आगे का कैमरा वाटरड्रॉप नॉच में आ सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर समेत पावर और एम्बेडेड वॉल्यूम बटन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको एक थिक चिन और नेरो बेजेल्स भी देखने को मिल सकता है। जबकि इसका पिछला हिस्सा एलईडी फ्लैश और डुअल कैमरे सेटअप के साथ आएगा।

Vivo Y21e Camera

वीवो वाई21ई के कैमरे की अगर बात करें तो इसके बैक साइड में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस डुअल कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8MP स्नैपर का हो सकता है।

Vivo Y21e Specifications

Vivo का Y21e एचडी प्लस एलसीडी के 6.51 इंच डिस्प्ले में होगा, जो कि वाटरड्रॉप नॉच और थिक चिन का हो सकता है। इसमें 680 SoC क्वालकॉम स्नैपड्रैगन है। ये फोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। बात करें बैटरी की तो इसमें 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।

Vivo Y21e Features

Vivo Y21e में कई तरह के फीचर्स हो सकते हैं। इसमें प्राइमरी माइक्रोफोन, ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा ब्रांडिंग रियर पैनल भी हो सकता है।

Vivo Y21e Price

ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी Vivo Y21e के दो कलर वेरिएंट पेश करेगी। जो सफेद और नीला रंग हो सकता है। वहीं, अगर बात करें कीमत की तो भारत में Vivo Y21e स्मार्टफोन को 23,690 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल वीवो वाई21ई को लेकर इतनी ही जानकारियां हैं। कंपनी इसे कब तक लॉन्च करेगी इसे लेकर कोई जानगकारी सामने नहीं आई है।

Tags

Next Story