Vivo ने लॉन्च किया ये शानदार 5G Smartphone, फीचर्स एंड बैटरी बैकअप भी है बेहतरीन!

वीवो (Vivo) ने अपना एक और नया स्मार्टफोन पेश किया है। जो इसके अन्य फोन की तुलना में ज्यादा बेहतर माना जा रहा है। विशाल बैटरी साइज और बेहतरीन बैटरी बैकअप (Best Battery Backup Phone) का वीवो वाई55एस 5जी (Vivo Y55s 5G) स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। आइए आपको इसके फीचर्स (Vivo Y55s 5G Features) और कीमत (Vivo Y55s Price) के बारे में बताते हैं...
Vivo Y55s 5G की खासियत
अगर बात करें वीवो वाई55एस 5जी (Vivo Y55s Specifications) के खासियत की तो इसमें 6.58 इंच के डिस्प्ले का एलसीडी पैनल वाली स्क्रीन दी है। ये स्क्रीन पूरी तरह से एचडी के साथ आएगी। ये डुअल सिम, 5G, ब्लूटूथ, जीपीएस वाई-फाई सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है जिससे 1 टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा Vivo Y55s में इंटरनल स्टोरेज 128GB और 8GB रैम दिया गया है।
कैमरा
सुरक्षा के लिए Vivo Y55s 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। अगर बात करें Vivo Y55s के कैमरे (Vivo Y55s Camera) की तो इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसमें 2 मेगापिक्सल सेंसर है। फ्रंट कैमरे में 8 मेगापिक्सल है।
कीमत
वीवो वाई55एस की कीमत (Vivo Y55s Price) की अगर बात करें तो इसे चीन में करीब 20,218 रुपये में पेश किया गया है। ये फोन तीन वेरिएंट कलर में मिल रहा है, जिसमें ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर है। इसे फोन को फिलहाल चीन में खरीदा सकता है। इसे कब तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS