Vodafone Idea के इस धांसू प्लान ने Jio और Airtel को पछाड़ा, मिल रहा है 1.5GB डेली डेटा और कई बेनिफिट्स

टेलीकॉम सेक्टर में लगभग सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plan) में बढ़ोतरी की है। इसके बाद जियो(Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडा-आईडिया (Voda Idea Plan) द्वारा कई शानदार प्लान भी पेश किए जा रहे हैं। कंपनी एक के बाद एक ऐसे प्लान्स (Voda Idea Cheapest Plan) लेकर आ रही हैं जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देना का काम करते हैं। वहीं, एक बार फिर वोडा-आईडिया (Voda Idea Prepaid Recharge Plan) ने एक धमाकेदार प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो 70 दिनों की वैधता के साथ ग्राहकों काफी कुछ सुविधा प्रदान कर रहा है। आइए आपको इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं...
599 रुपये का प्रीपेड प्लान
वोडा ने अपने ग्राहकों के लिए 599 रुपये का प्लान पेश किया है। इसमें 70 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिडेट कॉलिंग, प्रतिदिन 100 मैसेज और रोजाना 1.5GB डेटा प्रदान किया जा रहा है। इसके टक्कर में जियो का 699 रुपये वाला प्लान और एयरटल का 719 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता में है, जो वोडा के 599 रुपये के प्लान के आगे फेल है।
प्लान के साथ और भी कई फायदे
वोडा के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कंपनी की ओर से कई सारे फायदे मिलते हैं। इसमें आपको वीकेंड रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और बिंज ऑल नाइट की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा इसमें Vi मूवीज और टीवी क्लासिक का ओवर-द-टॉप (OTT) का भी बेनिफिट मिल रहा है। अगर आप कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स चाहते हैं तो वोडा का ये 599 रुपये वाला प्लान एक बेहतर विकल्प हो सकता हैय
जियो और एयरटेल के ये प्लान फेल
जियो का 666 रुपये और एयरटेल का 719 रुपये का प्लान 84 डेज वैलिडिटी में आता है। दोनों ही प्लान में 1.5 GB डेटा दिया जा रहा है। भले ही वोडा के 599 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की कम वैलिडिटी मिल रही है, लेकिन प्रतिदिन 1.5 GB डेटा समेत अन्य सुविधाओं पर अगर गौर किया जाए तो एयरेटल और जियो को वोडा के इस प्लाने ने पछाड़ दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS