Best Recharge Plan: वोडाफोन देता है मात्र 19 रुपये में 1GB Data, जानिए इसके अन्य शानदार इंटरनेट पैक

वोडाफोन (Vodafone) के पास एक से बढ़कर एक प्लान है जिसमें यूजर्स को कई बेनिफिस्ट (Best Recharge Plans) मिल रहे हैं। अगर आप भी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) यूजर है या फिर इस कंपनी के बेस्ट डेटा प्लान को जानना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक काम की जानकारी हो सकती है। आज हम आपको वोडा के कुछ ऐसे डेटा रिचार्ज प्लान (Data Recharge Plans) बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 1 जीबी से ज्यादा तक का डेटा ऑफर किया जाता है। इस लिस्ट में सबसे सस्ता प्लान केवल 19 रुपये से शुरू है, ये कंपनी का सबसे किफायती डेटा वाउचर माना जाता है। आइए आपको वोडाफोन-आइडिया के अन्य जबरदस्त डेटा वाउचर्स प्लान के बारे में बताते हैं...
वीआई के 4G डेटा वाउचर
वोडा-आइडिया अपने 4G डेटा के कुल 7 वाउचर प्रदान करता है। इनमें 100 रुपये के अंदर में 19 रुपये के पैक से 48 रुपये, 58 रुपये और 98 रुपये के 4G डेटा वाउचर शामिल है। जबकि, 3 वाउचर 100 रुपये से ज्यादा के हैं इनमें 118 रुपये, 298 रुपये और 418 रुपये के 4G डेटा वाउचर शामिल है।
100 रुपये के अंदर में ये 4 डेटा वाउचर शामिल
- 19 रुपये का डेटा वाउचर1 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें 1GB डेटा मिलता है।
- 48 रुपये का डेटा वाउचर 21 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 2GB डेटा मिलता है।
- 58 रुपये का डेटा वाउचर 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 3GB डेटा मिलता है।
- 98 रुपये का डेटा वाउचर 21 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 9GB डेटा मिलता है।
100 रुपये से ज्यादा में ये 3 डेटा वाउचर शामिल
118 रुपये के डेटा वाउचर में 12GB डेटा मिलता है, जोकि 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जबकि वोडा-आईडिया का 298 रुपये और 418 रुपये के वाउचर वर्क फ्रॉम होम प्लान के तौर पर पेश किया गया है। इसके 298 रुपये के प्लान में 50GB डेटा मिलता है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जबकि, इसका 418 रुपये के प्लान में 100GB मिलता है और ये 56 दिनों की वैधता के साथ आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS