20 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है Vi का टैरिफ, जानिए क्यों

कोरोना के चलते जहां देश में ज्यादातर कंपनियां बंद हो गई है। कुछ कंपनियों ने अपने नुकसान की पूर्ति के लिए अपने प्रॉडक्ट के दाम बढा दिये हैं। इसी तरह का एक निर्णय दो से एक हुई टेलीकॉम कंपनी Vi यानि Vodafone और Idea ले सकती है। इसकी वजह इन दोनों कंपनियों को काफी नुकसान पहुंचना है। इसका दावा एक मीडिया अंग्रेजी अखबार की खबर में किया गया है। इसकी मानें तो कंपनी इस साल के अंत या अगले साल के शुरुआत में टैरिफ पर 15 से 20 प्रतिशत की तेजी पर विचार कर रही है।
2019 में इन टेलीकॉम कंपनियों ने बढ़ाई टैरिफ की कीमतें
दरअसल, आज से एक साल पूर्व साल 2019 में Vodafone, Airtel और Jio अपने अपने टैरिफ की कीमतों में इजाफा किया था। वहीं एक्सपर्ट्स का दावा है कि Vodafone और Idea के लिए टैरिफ के दामों को बढ़ाना बहुत ही जरूरी हो गया है क्योंकि अभी ये कंपनी घाटे में जा रही है। इसके साथ ही वोडाफोन को AGR की क़िस्त भी भरनी है। कंपनी अपने ग्राहकों को बढ़ाने और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए 4G नेटवर्क को भी और बेहतर बनाने के लिए अधिक इन्वेस्टमेंट भी करना चाहती है।
अभी हाल में बात करें टेलीकॉम कंपनियों के प्रति यूजर चार्ज की तो वह इस प्रकार हैं।
Vi 199 रुपये
Airtel 162 रुपये
Reliance Jio 145 रुपये प्रति यूजर के हिसाब से चार्ज कर रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS