Vodafone-Idea Vs Jio: वोडा के इस प्लान ने जियो को दिया बड़ा झटका! इतनी कम कीमत में कई बेनिफिट उपलब्ध

अगर आप एयरटेल (Airtel) या वोडा-आईडिया (Voda-Idea) या फिर रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कस्टमर हैं तो आपको ये जानकारी तो होगी ही कि इन तीनों ही नामी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान (Best Recharge Plan) की कीमत में बढ़तरी कर दी है। ऐसे में रिचार्ज (Cheapest Recharge Plan) करवाना अब महंगा हो गया है। हालांकि, जियो ने कई सस्ते-सस्ते और ग्राहकों को लाभ देने के लिए अपने कई प्लान पेश किए है। जिसे टक्कर देने के लिए वोडा-आईडिया भी तैयार है।
कंपनी ने अपने 300 रुपये से कम के रिचार्ज में ऐसे-ऐसे ऑफर्स पेश किए हैं कि जियो को इससे झटका लगा है। जियो के 296 रुपये वाले रिचार्ज प्लान (Reliance Jio Rs 296 plan) को मात देने के लिए वोडा का 299 रुपये का प्लान (Vodafone Idea Rs 299 plan) मैदान में उतर गया है। आइए आपको दोनों में 3 रुपये के अंतर (Vodafone-Idea Vs Jio Recharge Plan) वाले इन प्लान के बेनिफ्ट्स बताते हैं, साथ ही जियो और वोडा-आईडिया (Vodafone-Idea Vs Jio) में से किसका प्लान बेहतर है?
Reliance Jio Rs 296 plan
जियो अपने 296 रुपये वाले प्लान में कई सुविधा दे रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन समते 25GB इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। डेटा खत्म होने पर 64 Kbps तक इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को जियो एप्लिकेशन का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
Vodafone Idea Rs 299 plan
अगर बात करें Vodafone Idea के 299 रुपये प्लान की तो इसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जाता है। ऐसे में यूजर्स को कुल डेटा 42GB मिलता है। इस पैक की वैधता 28 दिनों तक की है। इसमें आपको Vi मूवी और TV क्लासिक के लिए कॉम्प्लिमेंट्री में over-the-top (OTT) एक्सेस भी दिया जाता है। इसके अलावा वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और बिंज ऑल नाइट ऑफर भी दिया गया है।
कौन सा प्लान सबसे बेहतर
भले ही वोडा-आईडिया का प्लान जियो के इस प्लान से 3 रुपये महंगा और 2 दिन कम वैधता के साथ मिल रहा है, लेकिन वोडा में ज्यादा बेनिफिट्स मिल रहे हैं। जहां जियो अपने 296 रुपये वाले प्लान में 25GB डेटा दे रहा है। वहीं, Vodafone Idea अपने 299 रुपये प्लान में 42GB डेटा दे रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS