बेहतरीन लुक और हाईटेक फीचर्स की नई वर्टस सेडान की भारत में बुकिंग शुरू, इस दिन होगी लॉन्च

ऑटो मोबाइल की दुनिया में तहलका मचाने के लिए फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) की नई कार मार्केट में उतरने वाली है। कंपनी अपनी नई वर्टस सेडान (New Volkswagen Virtus) को 9 जून 2022 के दिन पेश करने वाली है। MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित नई वर्टस सेडान (New Virtus Sedan) को खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है। Volkswagen के कार लाइनअप में काफी लंबे समय से बिक रही Vento की जगह नई प्रीमियम Virtus सेडान कार लेने वाली है। कंपनी ने भारतीयों लोगों के लिए इसकी बुकिंग को शुरू भी कर दिया है।
आपको बता दें कि स्कोडा और फोक्सवैगन दोनों ने नई Virtus को मिलकर तैयार किया है, जोकि कई विदेशी बाजारों में पहले से बेची जा रही है। लुक में बेहद खूबसूरत नई फॉक्सवैगन वर्टस भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। 9 जून 2022 को लॉन्चिंग के दौरान ही कार की सही कीमत का पता लगेगा। हालांकि, संभावित एक्सशोरूम कीमत 10 से 18 लाख रुपये हो सकती है।
New Volkswagen Virtus Look & Features
Volkswagen India की नई वर्टस पैने लुक और दमदार ग्रिल समेत स्पोर्टी डिजाइन में है। इसके अगले हिस्से में LED हेडलैंप्स और LED DRL दिया गया हैं। कार का न केवल एक्सटीरियर लुक बल्कि इंटीरियर भी काफी खूबसूरती से तैयार किया गया है।
बात करें अगर इसके फीचर्स की तो इंटीरियर में आपको 8.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो हेडलैंप्स, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स एंबिएंट लाइटिंग, वाइपर्स समेत कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो ड्राइविंग का मजा और दुगना कर सकते हैं।
बता दें कि इस नए सेडान के महंगे वेरिएंट्स में आपको अन्य फीचर्स जैसे- 6 एयरबैग्स, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल मिलेंगे।
New Volkswagen Virtus Engine
फॉक्सवैगन की नई वर्टस कार केवल पेट्रोल के दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इनमें 1.0-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन हैं। इसके 1.0-लीटर वाले इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। वहीं, इसके 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS