Virtus Sedan हुई अनविल, इन फीचर्स के साथ करेगी बाजार में एंट्री

Volkswagen पैसेंजर कार्स इंडिया ने Virtus sedan के GT DSG वेरिएंट को सोमवार को अनविल कर दिया है। भारतीय कार बाजार में एक कड़ी स्पर्धा होने के बावजूद Virtus sedan ने सफलतापूर्वक अपनी जगह बना ली है।
Virtus एक मजबूत पावरट्रेन के साथ आ रही है, जो 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने का दावा करती है। वोक्सवैगन का दावा है कि सेडान 19.62 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करती है। यह आंकड़ा ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा प्रमाणित है। इस कार की कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
वोक्सवैगन वर्टस दो मुख्य वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला डायनामिक और दूसरा परफॉर्मेंस लाइन। इस सेडान के दोनों वेरिएंट फॉक्सवैगन की TSI तकनीक से संचालित है। डायनामिक वेरिएंट 1.0-लीटर टीएसआई इंजन से लैस है, जिसे छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Also Read: Twitter से फाइट के लिए तैयार इंस्टाग्राम का Threads ऐप
Virtus sedan स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Volkswagen वर्टस अपने वेरिएंट में दो इंजन विकल्प देता है। पहला डायनामिक वेरिएंट 1.0-लीटर टीएसआई इंजन से लैस है, जो 111 एचपी का पावर आउटपुट और 178 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। वहीं, दूसरा परफॉर्मेंस लाइन वेरिएंट में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (ACT) के साथ 1.5-लीटर TSI EVO का इंजन है, जिसे सात-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
हाल ही के दिनों में भारतीय बाजार में सेडान सेगमेंट की मांग में गिरावट आई है। इसके बाद से कंपनी के लिए हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने खुद इस बात को माना है कि नए मॉडलों के ना आने से यह हालात पैदा हुए हैं। ग्राहको को फिर से अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनी अब नए मॉडल पेश करेगी।
हुंडई की अपडेटेड वर्ना और Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) से लैस नवीनतम होंडा सिटी के साथ स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस के प्रवेश ने इस सेगमेंट में नई ऊर्जा का संचार किया है।
देखना यह है कि क्या कंपनी अपने नए मॉडलों के जरिए ग्राहकों को लुभा सकती है की नहीं। Volkswagen वर्टस की अपनी ही सेगमेंट की कई कारों से कड़ी टक्कर रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS