Volvo C40 Recharge Electric SUV: जानें वोल्वो सी40 के फीचर्स और कीमत

Volvo C40: वोल्वो की C40 रिचार्ज दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। यह XC40 रिचार्ज पर आधारित है। जिसने पिछले साल भारत मे शुरुआत की थी। XC40 Recharge के मुकाबले कंपनी ने अपनी अपकमिंग SUV में कई बदलाव किए हैं। इसके तहत कंपनी ने नया डिजाइन, स्पोर्टी लुक एवं बड़ी बैटरी को शामिल किया है। इसमें ड्राइविंग मोड्स के साथ-साथ स्टार्ट/स्टॉप बटन की गैर-मौजूदगी है। बता दें कि इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिमांड भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है। इसकी कीमत को काबू में रखने के लिए इसे भारत में ही असेंबल किया जा रहा है।
वॉल्वो सी40 का डिजाइन
वोल्वो C40 का डिजाइन काफी आकर्षक है। खासकर, साइड और रियर स्टाइलिंग की वजह से इसका लुक और आकर्षक हो गया है। वहीं इसमें दिया गया ट्विन स्पॉइलर, स्लिमर टेल-लाइट्स के साथ-साथ, अलग डिजाइन वाला बम्पर डिजाइन इस एसयूवी के पारंपरिक साइज की तुलना में ज्यादा अग्रेसिव दिखती है। इसके साथ ही इसका फ्रंट-एंड काफी हद तक एक्ससी40 रिचार्ज के जैसा है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में पिक्सेल हेडलैंप के साथ रेंज बढ़ाने वाले खास टायर भी मौजूद है।
केबिन फीचर्स
केबिन के मामले में ये एसयूवी एक्ससी40 की तरह ही है। वहीं इसके डैशबोर्ड पर मौजूद पैटर्न भी बदल गया है। वहीं इसमें अब गूगल बेस्ड एंड्रॉइड इंफोटेनमेंट सिस्टम का भी प्रयोग प्रैक्टिकल तौर पर किया जा सकता है। इसके स्क्रीन साइज थोड़ा छोटा है और क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ इसमें सभी कंट्रोल बोर्ड मौजूद हैं। वहीं इसमें बेहतर क्वालिटी के साथ केबिन में मजबूती देखी जा सकती है।
ड्राइविंग रेंज और कीमत
इस कार की ड्राइविंग रेंज 683 किमी है और 530 किमी है। वहीं (WLTP) के साथ रेंज में सुधार किया गया है, यानी अब आप 450 किमी तक रेंज की उम्मीद कर सकते है। हालांकि, इसमें वन-पैडल ड्राइविंग भी है, जो रेंज को बढ़ावा देने के लिए कार के अलग अलग फीचर्स के कामों को कम करने का काम करती है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 60 लाख बताया जा रहा है।
Also Read: Bharat NCAP प्रोग्राम लागू, अब भारत में कारों पर ग्लोबल नहीं, देशी सेफ्टी रेटिंग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS