Aadhaar-Voter ID Link: घर बैठे आधार को वोटर आईडी से करें लिंक, ये हैं 3 आसान तरीके

Aadhaar-Voter ID Link: घर बैठे आधार को वोटर आईडी से करें लिंक, ये हैं 3 आसान तरीके
X
सरकार की ओर से कुछ ही दिन पहले आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने की बात कही गई थी। अगर आपने अभी तक अपने वोटर कार्ड के साथ आधार को लिंक नहीं किया है तो इस रिपोर्ट में हम आपको तीन आसान से तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से आधार और वोटर आईडी को घर बैठे लिंक कर पाएंगे।

Link Voter ID with Aadhaar: भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) की ओर से चुनावों में होने वाली धांधली को रोकने के लिए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID card) को आधार कार्ड (Aadhaar card) से लिंक करवाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरकार का कहना है कि ऐसा करने से वोटर लिस्ट में मतदाताओं की प्रमाणीकरण करना आसान हो जाता है। इन सब नियमों के बीच सवाल उठता है कि आखिरकार वोटर आईडी से आधार कार्ड को लिंक कैसे किया जाता है? इस रिपोर्ट में हम आपके इसी सवाल का जवाब देते हुए आधार और वोटर कार्ड को लिंक करने के तीन आसान से तरीके बताएंगे। खास बात यह है कि आपका काम घर बैठे ही आपके मोबाइल की मदद से हो जाएगा।

आधार-वोटर कार्ड को लिंक करने का ऑनलाइन तरीका

सबसे पहले एनवीएसपी (National Voter's Service Portal) की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएं।

होम पेज पर Electoral Roll के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मांगी गई वोटर कार्ड की डिटेल्स भरें।

Feed Aadhaar No के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार कार्ड की डिटेल्स भरें।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

निर्धारित स्थान पर ओटीपी डालने के बाद आपको आधार और वोटर कार्ड के लिंक होने के नोटिफिकेशन आ जाएगा।

आधार-वोटर कार्ड को एसएमएस के जरिए लिंक करने का तरीका

सबसे पहल आपको एसएमएस ऐप खोलना है।

इसके बाद <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर> इस फॉर्मेट में टाइप करना है।

टाइप किए मैसेज को 166 या 51969 नंबर में सेंड कर देना है।

मैसेज के सेंड करते ही आधार को वोटर कार्ड से लिंक करनी की प्रोसेस शुरु हो जाएगी।

आधार-वोटर कार्ड को कॉल से लिंक करने का तरीका

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए आप सरकार की ओर से जारी 1950 नंबर पर वर्किंग डेज में सुबह 10 से 5 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं। कॉल पर आपको वोटर कार्ड और आधार से संबंधित जाकारियों को बताना होगा। जानकारियां साझा करने के बाद आपका आधार कार्ड वोटर आईडी से लिंक हो जाएगा।

Tags

Next Story